
<p style="text-align: justify;"><strong>PKL 2021 Bengaluru Bulls vs U Mumba Live Streaming:</strong> प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 78वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यू मुंबा (U Mumba) आमने-सामने होंगे. बेंगलुरु बुल्स के लिय यह सीजन शानदार रहा है. बुल्स 14 मैचों में 8 जीत के साथ लीग में टॉप पर काबिज है. इस टीम के 46 पॉइंट हैं. हालांकि पिछले 4 में से 3 मुकाबलों में इस टीम को हार झेलनी पड़ी है. उधर, यू मुंबा 12 मैच में 4 जीत, 3 हार और 5 टाई के बाद 36 अंक के साथ 7वें पायदान पर है. यू मुंबा ने पिछले 5 मैचों में केवल एक जीत हासिल की है. <em><strong>इन दो टीमों की भिड़ंत आज कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यू मुंबा (U Mumba) का मुकाबला कब है?</strong><br />यह मुकाबला आज (26 जनवरी) शाम 07.30 बजे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. मैच कहां हो रहे हैं?</strong><br />प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli vs Spiners: स्पिनर्स के आगे लड़खड़ा रहे हैं कोहली, पिछले पांचों ODI में स्पिन गेंदबाजों का बने शिकार " href="
https://ift.tt/3FPvRvn" target="">Virat Kohli vs Spiners: स्पिनर्स के आगे लड़खड़ा रहे हैं कोहली, पिछले पांचों ODI में स्पिन गेंदबाजों का बने शिकार </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?</strong><br />स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?</strong><br />हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cricketer of the Year 2021: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चुने गए 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, बीते साल चटकाए 73 विकेट " href="
https://ift.tt/3tVazu0" target="">Cricketer of the Year 2021: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चुने गए 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, बीते साल चटकाए 73 विकेट </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. दोनों टीमों की स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?</strong><br /><strong>यू मुंबा (U Mumba)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेडर्स:</strong> अभिषेक सिंह (Abhishek Singh), नवनीत (Navneet), अजित कुमार (Ajith V Kumar), राहुल राणा (Rahul Rana), जशनदीप सिंह (Jashandeep Singh)<br /><strong>ऑलराउंडर्स:</strong> अजिंक्य कापरे (Ajinkya Rohidas Kapre), मोहसिन (Mohsen Maghsoudlou Jafari), पंकज (Pankaj), आशीष कुमार (Ashish Kumar Sangwan)<br /><strong>डिफेंडर्स:</strong> फजल (Fazel Atrachali), हरेंद्र कुमार (Harendra Kumar), रिंकू (Rinku), अजीत (Ajeet), सुनील सिद्धगवाली (Sunil Siddhgavali)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेडर्स:</strong> बंटी (Banty), डान्ग जियोन ली (Dong Geon Lee), अबलफैज़ल (Abolfazl Maghsodlou), चंद्रन रंजीत (Chandran Ranjit), दीपक नारवाल (Deepak Narwal)<br />जीबी मोरे (G B More), नसीब (Naseeb), पवन सहरावत (Pawan Kumar Sehrawat), रोहित सांगवान (Rohit Sangwan)<br /><strong>डिफेंडर्स:</strong> मयूर कदम (Mayur Kadam), मोहित सेहरावत (Mohit Sehrawat), महेन्दर सिंह (Mahender Singh), सौरभ नांदल (Saurabh Nandal), अमित श्योराण (Amit Sheoran), अंकित (Ankit), विकास (Vikas)</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert