MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

टाइगर श्रॉफ का असली नाम था जय हेमंत श्रॉफ, बचपन में इस आदत के चलते बदल गया था नाम

bollywood news

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 2 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें अपने एक्शन सीक्वेंस और डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 2 मार्च, 1990 को जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ के घर में हुआ था. जन्म के बाद बचपन में पेरेंट्स ने उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ रखा लेकिन जब उनका नाम टाइगर पड़ गया.</p> <p style="text-align: justify;">एक इंटरव्यू में टाइगर ने इसकी मज़ेदार वजह भी बताई थी. टाइगर ने कहा था कि वह बचपन में लोगों को दांतों से काफी काटते थे और उनकी यही हैबिट की वजह से उनका नाम टाइगर पड़ गया था. टाइगर ने कहा, मैं बचपन में आसपास के लगभग हर व्यक्ति को दांत से काट लेता था. मैंने अपने टीचर को भी काट लिया था जिसकी वजह से मुझे सजा भी मिली थी. आपको बता दें कि टाइगर ने 2014 में फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/a5dx92b" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया.जल्द ही वह हीरोपंती के सीक्वल हीरोपंती 2 में नज़र आएंगे जिसमें उनके अपोजिट तारा सुतारिया नजर आएंगी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो टाइगर का नाम लंबे समय से एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ जुड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/XP8OGiU" /></p> <p style="text-align: justify;">दोनों ने म्यूजिक वीडियो बेफिक्रे (Befikre) में पहली बार काम किया था. इसके बाद दोनों ने कुछ फिल्मों में काम किया और करीब आ गए. दोनों अक्सर आउटिंग और वेकेशन पर साथ देखे जाते हैं हालांकि इन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा है. &nbsp;</p> <p><strong><a title="पार्टी में इतने ग्लैमरस लुक में पहुंचीं फरहान अख्तर की साली, थाई स्लिट ड्रेस में उनके अंदाज देख उड़ गए सबके होश!" href="https://ift.tt/sZHYSCW" target="">पार्टी में इतने ग्लैमरस लुक में पहुंचीं फरहान अख्तर की साली, थाई स्लिट ड्रेस में उनके अंदाज देख उड़ गए सबके होश!</a></strong></p> <p><strong><a title="Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं" href="https://ift.tt/azBuN2j" target="">Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं'</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3ei80hW