
<p style="text-align: justify;"><strong>Government Scheme:</strong> पोस्ट ऑफिस की स्कीम निवेश के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन में से एक है. एक तो इनमें अच्छा रिटर्न मिलता है. साथ ही ये स्कीम पूरी तरह सुरक्षित होती हैं. आज हम आपको डाक घर की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें आप बहुत कम निवेश राशि के साथ भी बड़ा फंड बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme). यह एक तरह की बीमा स्कीम है. आपको हर रोज सिर्फ 50 रुपये (हर महीने 1500 रुपये) का निवेश करना होता है और आप 35 लाख रुपये पा सकते हैं. जानते हैं इस स्कीम की खास बातों के बारे में:-</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>19 से 55 साल का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम को ले सकता है.</li> <li>इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है.</li> <li>इसके अलावा अधिकतम राशि की बात करें तो यह 10 लाख रुपये है.</li> <li>प्रीमियम राशि का भुगतान- मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जा सकता है.</li> <li>प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है.</li> <li>इस स्कीम के तहत लोन लिया जा सकता है लेकिन इस सुविधा का लाभ पॉलिसी खरीदने के 4 साल के बाद ही उठाया जा सकता है.</li> <li>इस स्कीम में लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है.</li> <li>3 साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है.</li> <li>इसमें ग्राहकों को बोनस की सुविधा भी मिलती है. ग्राहकों को 65 रुपये प्रति 1000 रुपये का आश्वासन दिया था.</li> <li>इस पॉलिसी को इंडिया पोस्ट से ले सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे मिलेंगे 35 लाख रुपये</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अगर कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश करता है और 10 लाख रुपए की पॉलिसी खरीदता है तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा.</li> <li>ऐसी स्थिति में खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड में आपने कराया है रजिस्ट्रेशन तो खाते में आएंगे 1000 रुपये, जानें किस तरीख को ट्रांसफर होगा पैसा?" href="
https://bit.ly/3obGsuC" target="">E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड में आपने कराया है रजिस्ट्रेशन तो खाते में आएंगे 1000 रुपये, जानें किस तरीख को ट्रांसफर होगा पैसा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jandhan खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, आपने भी खुलवा रखा है अकाउंट तो फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर" href="
https://bit.ly/3H8cGOG" target="">Jandhan खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, आपने भी खुलवा रखा है अकाउंट तो फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert