<p style="text-align: justify;">राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ट्वीट कर उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ट्वीट कर उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. शरद पवार ने यह भी बताया कि उनकी तबीयत कैसी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं कोरोना संक्रमित हूं. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. जैसा डॉक्टर ने बताया, मैं वैसा इलाज ले रहा हूं. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट करवा लें और सभी जरूरी सावधानियां बरतें.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I have tested Covid positive but there is no cause for concern. I am following the treatment as suggested by my doctor.<br />I request all those who have been in contact with me in the past few days to get themselves tested and take all necessary precautions.</p> — Sharad Pawar (@PawarSpeaks) <a href="
https://twitter.com/PawarSpeaks/status/1485526602419081216?ref_src=twsrc%5Etfw">January 24, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 75,07,225 हो गए. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से 44 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 1,42,115 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि आज कोरोना वायरस के <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> स्वरूप से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि मुंबई में रविवार को संक्रमण के 2,550 नए मामले सामने आए थे और 13 मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 2,93,305 मरीज उपचाराधीन हैं.</p> <p style="text-align: justify;">भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,06,064 नए मामले सामने आए, जो 241 दिन में सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 439 लोगों की मौत हो गई. इनमें से केरल में 77 और महाराष्ट्र में 44 मामले सामने आए.</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert