Lottery News: 40 रुपये का टिकट और 80 लाख का इनाम, आज शाम जारी होंगे केरल लॉटरी के नतीजे
<p style="text-align: justify;"><strong>Kerala Lottery Latest News:</strong> केरल लॉटरी का टिकट लेने वाले लोगों की किस्मत आज चमक सकती है. केरल लॉटरी (Kerala Lottery) के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट (KSLD) शनिवार को दोपहर 3 बजे 'करुण्य केआर-555' (Karunya KR-555) के परिणाम घोषित करेगा. पहले पुरस्कार (First Prize) के विजेता को 80 लाख रुपये की राशि मिलेगी. दूसरा पुरस्कार 5 लाख रुपये का होगा जबकि तीसरे पुरस्कार के विजेता को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">केरल लॉटरी में सांत्वना पुरस्कार 8,000 रुपये है. केरल राज्य लॉटरी विभाग के मुताबिक लाइव नतीजे दोपहर 3 बजे उपलब्ध होंगे और आधिकारिक परिणाम शाम 4 बजे के बाद जारी किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें लॉटरी का परिणाम चेक?</strong></p> <p style="text-align: justify;">केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट शनिवार को दोपहर 3 बजे 'करुण्य केआर-555' के परिणाम घोषित करेगा. पहले पुरस्कार जीतने वाले विजेता की किस्मत चमक सकती है. पहले पुरस्कार के लिए इनाम की राशि 80 लाख रुपये है. लॉटरी टिकट की कीमत 40 रुपये है. लॉटरी परिणाम चेक करने के लिए https://ift.tt/GyeZfcF होम पेज पर जाएं. इसके बाद Karunya KR-555 परिणाम आज 25-6-2022 खोजकर लिंक पर क्लिक करें, इससे आप परिणाम पृष्ठ पर पहुंचेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें पुरस्कार का दावा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">केरल सरकार (Kerala Govt) के राजपत्र में प्रकाशित केरल लॉटरी (Kerala Lottery) परिणामों के साथ विजेता संख्याओं को सत्यापित करें और 30 दिनों के भीतर विजेता टिकटों को सरेंडर करें. विजेता धारक को 07 फीसदी की कटौती और फिर 10 फीसदी की कुल 40% कटौती के बाद राशि मिलती है. जिन लोगों ने टिकट खरीदा है, वे केरल सरकार के राजपत्र में प्रकाशित परिणाम को सत्यापित कर सकते हैं. पुरस्कार राशि का दावा करने के लिए, विजेताओं को परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर टिकट जमा करना होगा. विजेता राशि का दावा करते समय विजेताओं को अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: ये बिल्ली है बहुत अक्लमंद, खिड़की से निकलने के लिए चली ये 'चाल'" href="https://ift.tt/XA9yT2H" target="">Watch: ये बिल्ली है बहुत अक्लमंद, खिड़की से निकलने के लिए चली ये 'चाल'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: यूएस स्ट्रीट आर्टिस्ट ने सैक्सोफोन पर बजाया कबीर सिंह का सुपरहिट सॉन्ग, शाहिद कपूर को आया पसंद " href="https://ift.tt/v7KDJHV" target="">Watch: यूएस स्ट्रीट आर्टिस्ट ने सैक्सोफोन पर बजाया कबीर सिंह का सुपरहिट सॉन्ग, शाहिद कपूर को आया पसंद </a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VWy1K6c
comment 0 Comments
more_vert