
<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger Stock:</strong> केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं. बजट से पहले शेयर बाजार में केवल एक दिन सोमवार 31 जनवरी को कारोबार होगा.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. जानकार इस गिरावट के अपने-अपने तरह से आकलन कर रहे हैं. हालांकि ऐसा देखा गया है कि बजट से पहले निवेशक पैसा लगाने में सावधानी बरतते हैं. अगर आप शेयर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बजट के बाद ही शेयर खरीदना चाहिए. आज हम आपको स्टॉक मार्केट के कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताएंगे जो शेयर खरीदने में आपके बहुत काम आएंगे:-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैल्यू इनवेस्टर्स </strong><strong><br /></strong>वैल्यू इनवेस्टर्स वे निवेशक होते हैं, जो ऐसे शेयर्स ढूंढते हैं जो कि अंडरवैल्यूड हैं. अंडरवैल्यू का मतलब होता है सस्ता शेयर लेकिन सस्ते का मतलब कीमत से नहीं है. दरअसल प्राइस-अर्निंग रेशियो (पी/ई) सस्ते शेयरों की पहचान करने का मुख्य कारक है. उच्च पी/ई अनुपात बताता है कि कंपनी की कमाई की तुलना में स्टॉक की कीमत अधिक है. निम्न पी/ई अनुपात बताता है कि कंपनी की कमाई की तुलना में शेयर की कीमत कम है और इसलिए अंडरवैल्यूड है. ऐसे शेयर खरीदने आपको भविष्य में फायदा दिलवा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रोथ इनेस्टिंग </strong><strong><br /></strong>ग्रोथ इनवेस्टर्स उन निवेशकों को कहा जाता है जो कि ऐसे शेयरों की तलाश करते हैं जो मजबूत रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. ग्रोथ निवेशक उन कंपनियों की तलाश करते हैं जिनमें भविष्य में अच्छी ग्रोथ हासिल करने क्षमता हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोमेंटम इंवेस्टिंग</strong> <br />मोमेंटम निवेशक ट्रेंड के साथ चलते हैं. जब नया अपट्रेंड या डाउनट्रेंड शुरू होता है तो वे स्टॉक में एंट्री करते हैं और स्टॉक को तब तक रोके रखते हैं जब तक कि ट्रेंड उल्टी दिशा में जाना न शुरू हो जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉटमलाइन</strong><strong><br /></strong>शेयर बाजार में निवेश करते समय हमेशा धैर्य रखें विभिन्न फाइनेंशियल एसेट्स, जैसे इंडेक्स फंड के जरिए, अपने निवेश में डायवर्सिफिकेशन लाना चाहिए, जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुरुआत में क्या करें</strong> <br />शुरुआत में केवल बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करें. आपके लिए टॉप 200 कंपनियों में निवेश करना एक सुरक्षित ऑप्शन है. अच्छे शेयर लंबी अवधि के लिए खरीदेंगे तो फायदे में रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/v5qkINc7W
comment 0 Comments
more_vert