MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: केन विलियमसन ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

IPL 2022: केन विलियमसन ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kane Williamson On Umran Malik:</strong> सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए आईपीएल 2022 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं गुजर रहा है. जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने इस सीजन के 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी अपनी स्पीड का जलवा दिखाया और तीन अहम विकेट चटकाए. इसके बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">केन विलियमसन ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी टीम का बोनस हथियार बताया. हालांकि यह प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में कई बार महंगे साबित हुए हैं. उमरान मलिक ने मुंबई के खिलाफ अपने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने सीजन की सबसे तेज डिलीवरी 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी. उन्होंने मुंबई के ओपनर ईशान किशन, डैनियल सैम्स और तिलक वर्मा को आउट किया.</p> <p style="text-align: justify;">विलियमसन ने कहा कि मंगलवार को मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की तीन रन की जीत में उमरान का काफी योगदान रहा. उन्होंने आगे कहा, "उमरान मलिक की गेंदबाजी शानदार रही है. उन्होंने हर एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है. साथ ही जिस तरह से वे गेंदबाजी करते हैं वो वाकई काबिले तारिफ रही है. उनकी गेंदबाजी से बल्लेबाज हमेशा दबाव में रहते हैं. वह हमारी टीम के लिए एक वास्तविक ताकत और बोनस हथियार हैं."</p> <p style="text-align: justify;">बल्लेबाज प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी भी क्रमश: 42 और 76 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे और विलियमसन ने कहा कि वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास फ्रेंचाइजी के लिए भविष्य में बहुत अधिक अवसर हैं. उन्होंने कहा, "प्रियम शानदार बल्लेबाज हैं. उनके इस फॉर्म से उन्हें आगे के लिए अवसर मिल सकते हैं." हैदराबाद भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी शानदार रही और मंगलवार को विलियमसन ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया.</p> <p style="text-align: justify;">19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को गेंद देने के फैसले पर विलियमसन ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें गेंद थमाना टीम के लिए फायदेमंद रहा है. उन्होंने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया और साथ ही एक विकेट भी झटका. हमारी डेथ बॉलिंग हमारी असली ताकत रही है." विलियमसन ने कहा कि, "हमने जीत की राह तलाशी, जिसमें हम कामयाब रहे. हमारे पास पिछले कुछ मैच थे, जहां हम गति तलाशने में कामयाब नहीं रहे, जिस वजह से हमने मैच गंवाए."</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: प्रति ओवर सबसे कम रन देने के मामले में पहले नंबर पर आया चेन्नई का यह गेंदबाज, टॉप-5 में ये बॉलर्स हैं शामिल " href="https://ift.tt/tlon74G" target="">IPL 2022: प्रति ओवर सबसे कम रन देने के मामले में पहले नंबर पर आया चेन्नई का यह गेंदबाज, टॉप-5 में ये बॉलर्स हैं शामिल</a></strong></p> <p><strong><a title="Watch: दुबई का चिकन सॉसेज मिस कर रहे मोहम्मद शमी, शेयर किया पुराना वीडियो " href="https://ift.tt/V41fhtF" target="">Watch: दुबई का चिकन सॉसेज मिस कर रहे मोहम्मद शमी, शेयर किया पुराना वीडियो</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RvLyI94

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)