BMC Staff Crisis: मुम्बई के फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या बरकरार, फेरीवालों पर नकेल कसने के लिए महानगरपालिका के पास स्टाफ की कमी
<p style="text-align: justify;"><strong>BMC Staff Crisis:</strong> मुंबई मनपा में वॉर्ड स्तर पर अवैध फेरीवालों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए स्टाफ की संख्या पर्याप्त नहीं होने की जानकारी सामने आई हैं. दरअसल आरटीआई के माध्यम से पता चला है कि कुल 505 में से 88 पद रिक्त हैं. समाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली की याचिका पर बीएमसी ने बताया कि महानगरपालिका के अनुज्ञापन विभाग में अवैध फेरीवालों द्वारा बनाया गया अतिक्रमण पर तोड़क कारवाई करने के लिए मौजूदा स्टाफ में वरिष्ठ निरीक्षक ( अतिक्रमण निर्मूलन), निरीक्षक ( गाड़ी) और मजदूर ऐसे पद हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इनमें सर्वाधिक रिक्त पदे मजदूरों के हैं जिसकी संख्या 81 हैं. मंजूर पद 373 होते हुए मौजूदा स्थिती में सिर्फ कार्यरत की संख्या 292 हैं. वरिष्ठ निरीक्षक ( अतिक्रमण निर्मूलन) के 25 मंजूर पद हैं जिसमें से 5 पद रिक्त हैं वहीं निरीक्षक ( गाड़ी) के मंजूर पदे 107 हैं जिसमें से 105 वर्तमान में कार्यरत हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेरीवालों की संख्या ज्यादा</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनिल गलगली के अनुसार जो वर्तमान में मंजूर संख्या हैं वह मुंबई में बढ़ने वाले फेरीवालों की तुलना में न के बराबर हैं. इसलिए इस कारवाई में क्लीन अप मार्शल की मदद लेना आवश्यक हैं. अनिल गलगली ने महापौर किशोरी पेडणेकर, आयुक्त इकबालसिंह चहल को पत्र भेजकर रिक्त पद पर नियुक्ति करने और फेरीवालों की कारवाई में क्लीन अप मार्शल को सहयोग लेने का अनुरोध किया हैं. गौरतलब है की मुम्बई के फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या बरकरार है. बीएमसी सड़को और फुटपाथ पर अतिक्रमण पर कार्यवाई करती है पर अतिक्रमण की समस्या बरकरार है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p10" style="text-align: justify;"><strong><span class="s2"><a title="Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा - हमारा सर्वे दिखा रहा चमकौर साहिब से हार रहे हैं सीएम चन्नी, ED छापेमारी का भी किया जिक्र" href="https://ift.tt/3GS8KBq" target="">Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा - हमारा सर्वे दिखा रहा चमकौर साहिब से हार रहे हैं सीएम चन्नी, ED छापेमारी का भी किया जिक्र</a></span></strong></p> <p class="p10" style="text-align: justify;"><strong><span class="s2"><a title="PM Modi ने सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का किया उद्घाटन, पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/3qPj0VL" target="">PM Modi ने सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का किया उद्घाटन, पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें</a></span></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert