पंजाब में बेअदबी मामले को लेकर सिद्धू ने साधा केजरीवाल पर निशाना, पूछा - अब आपको कौन रोक रहा है?
<p style="text-align: justify;">पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2015 के बेअदबी मामले पर शुक्रवार 25 मार्च को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार को धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिद्धू और कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया वीडियो</strong><br />पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सिद्धू ने पिछले साल का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बेअदबी की घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जा सकती है. सिद्धू ने ट्वीट किया, 'तो अब आपको कौन रोक रहा है...अरविंद केजरीवाल.' कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने भी एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/lOA261p" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> से पूछा, ‘‘अब आपको कौन रोक रहा है?’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?</strong><br />सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है, जिसमें केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पंजाब के लोग 2015 में फरीदकोट में हुईं बेअदबी की घटनाओं पर निष्क्रियता से नाराज हैं. केजरीवाल ने वीडियो क्लिप में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, 'बेअदबी की घटनाओं के सरगनों को अब तक दंडित नहीं किया गया है. मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि सरगने कौन हैं. कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट में उनके नाम हैं, और (चरणजीत सिंह) चन्नी साहब उसे देख सकते हैं. दोषियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जा सकता है.'</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह पंजाब के कोटकपूरा और बहबल कलां में 2015 में हुई पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की जांच करने वाले विशेष जांच दल का हिस्सा थे. वह पिछले साल आप में शामिल हुए और इस साल हुए चुनाव में अमृतसर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. फरीदकोट में 2015 में बेअदबी और उसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं. उस समय राज्य में शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पश्चिम बंगाल: हाई कोर्ट ने बीरभूम हिंसा की CBI जांच का आदेश दिया, 7 अप्रैल तक जमा करनी होगी रिपोर्ट" href="https://ift.tt/58z7AM0" target="">पश्चिम बंगाल: हाई कोर्ट ने बीरभूम हिंसा की CBI जांच का आदेश दिया, 7 अप्रैल तक जमा करनी होगी रिपोर्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP Ideas of India: कैलाश सत्यार्थी की टीम पर जब खदान माफियाओं ने किया था हमला, साथी की हत्या को याद कर भावुक हुए नोबेल विजेता" href="https://ift.tt/sNxKuSV" target="">ABP Ideas of India: कैलाश सत्यार्थी की टीम पर जब खदान माफियाओं ने किया था हमला, साथी की हत्या को याद कर भावुक हुए नोबेल विजेता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0mHgNZC
comment 0 Comments
more_vert