
<p style="text-align: justify;"><strong>Zulfiqar Khan Missing In Kenya:</strong> स्टार और बालाजी के पूर्व सीनियर एग्जीक्यूटिव जुल्फिकार खान (Zulfiqar Khan) 21 जुलाई 2022 से केन्या में लापता हैं. मनोरंजन इंडस्ट्री के दिग्गज जुल्फिकार 48 साल के हैं जोकि मुंबई के रहने वाले हैं. लापता होने के बाद से जुल्फिकार के परिवार ने भारत सरकार से उनका पता लगाने की गुहार लगाई है, लेकिन फिलहाल अभी उनका कुछ पता नहीं लग पाया है. जुल्फिकार खान के दोस्तों ने सरकार का ध्यान खींचने के लिए #BringZulfiBack ऑनलाइन एक अभियान शुरू किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बालाजी के पूर्व सीनियर एग्जीक्यूटिव लापता</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि जुल्फिकार खान ने इसी साल मई में बालाजी टेलीफिल्म्स के सीओओ की पोस्ट से इस्तीफा दिया था. जुलाई में वो केन्या छुट्टी मनाने के लिए गए थे और 24 जुलाई को यहां से उनकी वापसी होने वाली थी. हालांकि, 21 जुलाई से वो संपर्क से बाहर हैं और तब से उनकी कोई खबर नहीं है. जुल्फिकार के परिवार वालों ने विदेश मंत्रालय (MEA) और केन्या में भारतीय उच्चायोग को खत लिखा है कि वो कृपया जुल्फिकार का पता लगाने में उनकी मदद करें. </p> <p style="text-align: justify;">खान के रिश्तेदार अकील हुसैन ने बताया, 'उन्होंने हमें कुछ अन्य भारतीय नागरिकों के साथ केन्या में एक पार्टी में शिरकत करने की बात कही थी. जुल्फिकार उनमें से एक के साथ देर रात एक लोकल टैक्सी वाले के साथ निकले थे. अगली सुबह गाड़ी के सभी दरवाजे खुले हुए पाए गए थे, उसका इंजन अभी भी चल रहा था. गाड़ी में जो लोग मौजूद थे अभी उनका कुछ पता नहीं चला है. '</p> <p style="text-align: justify;"><strong>80 दिन से परिवार को नहीं मिली कोई खबर</strong></p> <p style="text-align: justify;">हुसैन ने आगे बताया, 'हमने उनके इस वेकेशन की तमाम तस्वीरों और उनके जरिए बताई गई वहां की चीजों को बहुत उत्साह के साथ सुना. उन्होंने अपने दोस्तों को फोन पर बताया था कि वो 24 जुलाई को लौट रहे हैं. इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं है.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें, परिवार को इस घटना के बारे में तब पता चला जब केन्या के एक जाने-माने वकील अहमदनासिर अब्दुल्लाही ने खान के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उनसे संपर्क किया. अब्दुल्लाही ने केन्याई अदालत में एक याचिका दायर कर जांच की मांग की है, जिसके तुरंत बाद लापता केन्याई टैक्सी चालक के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जुल्फिकार खान के परिवार वाले लगातार उनके नंबर पर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा उनके वाट्सऐप नंबर पर भी मैसेज कर रहे हैं जो डिलीवर नहीं हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"> इस बीच, केन्या में सत्ता परिवर्तन हो गया है. इसके वर्तमान प्रेसिडेंट विलियम रुटो ने पिछले महीने शपथ ग्रहण किया है. केन्याई पुलिस बल भी इस समय काफी अस्त-व्यस्त हालत में है, इसके प्रमुख, महानिरीक्षक हिलेरी मुत्यंबी ने हाल ही में अपना कार्यभार संभालते हुए मेडिकल लीव पर चले गए हैं. यहां के सीआईडी प्रमुख ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सब के चलते भी जुल्फिकार खान (Zulfiqar Khan) का पता लगाना काफी मुश्किल हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Ramanand Sagar की Ramayan का एक एपिसोड बनाने में आता था इतना खर्चा, कमाई ने तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/MDRILk0" target="_self">Ramanand Sagar की Ramayan का एक एपिसोड बनाने में आता था इतना खर्चा, कमाई ने तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Vjg1tM
comment 0 Comments
more_vert