
<p style="text-align: justify;"><strong>Cheapest 84 Days plan:</strong> रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड प्लान (Recharge plan) मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको इन तीनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते 84 दिन वाले प्लान (Cheapest 84 Days Prepaid plan) के बारे में बताएंगे. इनमें आपको डेटा और कॉलिंग के साथ एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी. आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Jio 365 Prepaid Plan</strong><br />यह रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है. जियो के इस प्लान में कुल 6 जीबी डेटा मिलता है. इस डेटा को इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है. प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 1000 मैसेज भेजने की सुविधा भी दी गई है. इसके साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud की मेंबरशिप भी मिलती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Recharge Plan: 10 रुपये रोज के खर्च में मिलेगा 2GB डेटा! ये है 84 दिन चलने वाले Airtel और Vi रिचार्ज" href="
https://ift.tt/3I2qABT" target="_blank" rel="noopener">Recharge Plan: 10 रुपये रोज के खर्च में मिलेगा 2GB डेटा! ये है 84 दिन चलने वाले Airtel और Vi रिचार्ज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Vi 459 Prepaid Plan</strong><br />वोडाफोन आइडिया का प्लान भी कुल 6 जीबी डेटा के साथ आता है, जिसे वैलिडिटी में किसी भी दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS के साथ Vi Movies & TV Basic की मुफ्त मेंबरशिप दी जाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Jio vs Airtel vs Vi: रोज 2.5GB डेटा और कॉलिंग, किस कंपनी के प्लान में है आपका फायदा?" href="
https://ift.tt/3FrLI2O" target="_blank" rel="noopener">Jio vs Airtel vs Vi: रोज 2.5GB डेटा और कॉलिंग, किस कंपनी के प्लान में है आपका फायदा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Airtel 455 Prepaid Plan</strong><br />यह लगभग वोडाफोन आइडिया के प्लान जैसा ही है. इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए कुल 6 जीबी डेटा, में अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा, 30 दिनों के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक फ्री, और अपोलो 24*7 सर्किल की मुफ्त मेंबरशिप दी जाती है.</p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert