MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

फर्नीचर कंपनी Wooden Street भारत में अगले दो साल में 166 करोड़ रुपये का करेगी निवेश! 3,000 लोगों को मिलेगी नौकरियां

फर्नीचर कंपनी Wooden Street भारत में अगले दो साल में 166 करोड़ रुपये का करेगी निवेश! 3,000 लोगों को मिलेगी नौकरियां
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Wooden Street Investment:</strong> फर्नीचर बेचने वाली बड़ी घरेलू कंपनी वुडन स्ट्रीट (Wooden Street) देशभर के हजारों युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका लेकर आने वाली है. कंपनी देशभर में अपने स्टोर की संख्या को 300 के पार पहुंचने वाली है. इसके लिए करीब 166 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. फिलहाल वुडन स्ट्रीट के देशभर में करीब 85 स्टोर है जिसे बढ़ाकर 300 के पार ले जाना है.</p> <p style="text-align: justify;">कंपनी ने अपने निवेश और स्टोर की संख्या को लेकर एक बयान जाकी किया है. बताया है कि वह अपने स्टोर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए भारत में करीब 2 करोड़ डॉलर (166 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे. कंपनी देश के बड़े शहरों के अलावा दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में भी अपने स्टोर्स (Wooden Street Stores in India) खोलने वाली है जिससे कंपनी की पहुंच देश के हर इलाके तक हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3,000 लोगों को मिलेगा रोजगार</strong><br />कंपनी ने बताया कि इस निवेश के बाद देशभर में करीब 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इन 300 स्टोर्स से 1500 करोड़ से अधिक का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने अपने गोदामों की संख्या में भी बढ़ोतरी करने का प्लान किया है. फिलहाल कंपनी के पास अभी देशभर में 30 से अधिक गोदाम है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में स्टोर्स की संख्या में वृद्धि के साथ ही गोदाम की संख्या में भी इजाफे की आवश्यकता है. वित्त वर्ष 2021-2022 में कंपनी का बिजनेस ग्रोथ बहुत शानदार रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लोकेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की बिजनेस ग्रोथ (Business Growth) बहुत अच्छी हुई है. अब 300 स्टोर्स खोलने के बाद कंपनी को तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार फर्नीचर सेक्टर में PLI योजना पर कर रही विचार</strong><br />साल 2020 में भारत सरकार ने &nbsp;PLI Scheme की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत विदेशी कंपनियों को यह मौका मिलता है कि वह स्वदेशी कंपनी के लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठाया और उसके जरिए इंसेंटिव कमाएं. इससे दोनों विदेशी और स्वदेशी कंपनियों का फायदा होता है. ऐसे में सरकार फर्नीचर सेक्टर में ग्रोथ के लिए इस स्कीम को लाने पर विचार कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ऐसा करके घरेलू मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात में इजाफा करने की कोशिश करना चाहती है, जिससे देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास रोजगार हो. फिलहाल इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और अभी इस पर केवल विचार विमर्श चल रहा है. अब सरकार 14 सेक्टर के लिए PLI स्कीम लेकर आ चुकी है जिसमें मेडिसिन, टेक्सटाइल, वाहन और उनके पार्ट्स आदि जैसे कई तरह के सेक्टर्स के नाम शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/mK4RHrZ Price Weekly: धनतेरस और </strong></a><strong><a title="दिवाली" href="https://ift.tt/yLkB69a" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> से पहले सोने-चांदी के भाव में तेजी! पूरे हफ्ते के सर्राफा मार्केट का हाल जानें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/zptbKIv Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज दर! अब ग्राहकों को मिलेगा 6.25% तक रिटर्न</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tg49dsm

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)