
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022, DC vs RR:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग में आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया था और बीच में लड़खड़ा गईं. लेकिन पिछले मैच में एक बार फिर दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की और प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है. आज के मुकाबले में कई खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग देखने को मिलेगी. चलिए इन पर एक नजर डाल लेतेे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेविड वॉर्नर vs ट्रेंट बोल्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच में वॉर्नर को रोकने के लिए राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पूरी कोशिश करेंगे. अब तक वॉर्नर और ट्रेंट बोल्ट 4 मुकाबलों में आमने सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 23 रन बनाए हैं. जहां तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सवाल है, तो वॉर्नर का रिकॉर्ड बोल्ट के खिलाफ इतना अच्छा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुलदीप यादव vs संजू सैमसन</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव इस सीजन में अब तक लगातार अहम विकेट ले रहे हैं. वह पहले ही 13 विकेट हासिल कर चुके हैं. लेकिन उनके सामने संजू सैमसन को रोकने की चुनौती होगी. संजू सैमसन ने अब तक छह मैचों में 25.83 की औसत और 158.16 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जोस बटलर vs खलील अहमद</strong></p> <p style="text-align: justify;">तेज गेंदबाज खलील अहमद कुलदीप यादव (13) के बाद दिल्ली के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. खलील ने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं. उनके सामने सीजन के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज जोश बटलर होंगे, जिन्होंने अब तक दो शतक के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IPL 2022: मुंबई इंडियंस की हार के बावजूद चमके तिलक वर्मा, अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/NjtAUd6" target="">IPL 2022: मुंबई इंडियंस की हार के बावजूद चमके तिलक वर्मा, अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CSK vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार से निराश कोच जयवर्धने, बताया किस तरह हासिल हो सकती है जीत" href="
https://ift.tt/uQayv6T" target="">CSK vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार से निराश कोच जयवर्धने, बताया किस तरह हासिल हो सकती है जीत</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert