<p><strong>Samsung Galaxy M53 5G:</strong> सबसे बढ़िया कैमरे वाला फोन खरीदना है और पैसे भी कम खर्च करने हैं तो सैमसंग ने मार्केट में लॉन्च किया है एक नया फोन. Samsung Galaxy M53 5G में मेन कैमरा 108mp का है. फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन में ऑबजेक्ट इरेजर का फीचर है जिससे फोन में एक्स्ट्रा ऑबजेक्ट को आप क्लीन कर सकते हैं.साथ ही फोन में बैकग्राउंड ब्लर करने का फीचर भी है.20 हजार की रेंज के इस फोन को 29 अप्रैल से एमेजॉन से खरीद सकते हैं.</p> <p><a title="See Amazon Deals and Offers here" href="
https://amzn.to/3urGDV0" target="_blank" rel="noopener">See Amazon Deals and Offers here</a></p> <p><br /><br /><img src="
https://ift.tt/oP0WFct" /></p> <p><strong>फोन में बाकी क्या है खास?</strong></p> <ul> <li>इस फोन में 6 GB RAM और 128GB स्टोरेज के अलावा 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन है. फोन को ब्लू और ग्रीन के दो शेड में लॉन्च किया गया है.इस फोन की खासियत है कि इसका डिजायन सुपर स्लिम है.</li> <li>फोन में 6.7-इंच की सुपर AMOLED प्लस- इन्फिनिटी ओ FHD डिस्प्ले है. साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिये गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है.</li> <li>फोन में डॉल्बी Atoms साउंड है. साथ ही इस फोन से वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल में बैकग्राउंड नॉइस कम आती है जिससे स्मूद कॉल कर सकते हैं.</li> <li>ये फोन फास्ट चलने वाले मीडियाटेक डाइमेंस्टी 900 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में कूलिंग के लिये वैपर कूलिंग चैम्बर दिया है जिससे फोन हीट अप नहीं होता</li> <li>सैमसंग के इस फोन में 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ Monster 5000 mAh बैटरी है.फोन में डुअल सिम का ऑप्शन है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है</li> </ul> <p><a title="New Samsung Galaxy M53 5G Phone Specifications " href="
https://amzn.to/3jYdwnn" target="_blank" rel="nofollow noopener">New Samsung Galaxy M53 5G Phone Specifications</a></p> <p><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert