
<p style="text-align: justify;"><strong>West Indies vs Ireland:</strong> टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. इस जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंच गई है. वहीं वेस्टइंडीज टीम को बड़ी निराशा हाथ लगी है और वह इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. वहीं वर्ल्ड कप से बाहर होने और टीम की हार को लेकर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन काफी निराश नजर आए. उन्होंने बताया कि टीम इस मैच में कहां चूक हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैटिंग के कारण गंवाया मैच<br /></strong>आयरलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबला हारने और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि यह बहुत मुश्किल है. हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. बैटिंग के लिए एक अच्छे सरफेस पर 145 रन गेंदबाजों को डिफेंड करना मुश्किल था. आयरलैंड को मुबारकबाद, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. कई सारी सकारत्मक चीजें भी रही. जेसन ने बैटिंग और गेंदबाजी शानदार की. किंग ने शानदार पारी खेली. हमने अपने फैंस को और खुद को निराश किया है. इसका काफी दुख हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टूर्नामेंट से बाहर हुई वेस्टइंडीज<br /></strong>दो बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला हारकर बड़ा झटका लगा है. दरअसल इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं इस मुकाबले को एकतरफा तरीके से जीतने वाली आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंच गई है.</p> <p style="text-align: justify;">आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले अपनी धारधार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर को सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया. वहीं उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान आयरलैंड ने शुरूआत से ही दवाब बनाए रखा और यह मुकाबला एकतरफा तरीके से 9 विकटों से अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/fx6SyG5 World Cup: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टी20 वर्ल्ड कप में कौन बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/jQO0Vgq vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार बल्लेबाज</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert