MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

देश में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर? रिसर्च में हुआ ये खुलासा

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर (fourthwave of corona virus) 22 जून के आसपास आ सकती है और अगस्त के मध्य से अंत तक, यह चरम पर पहुंच सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">यह अध्ययन मेडरिव पत्रिका में हाल में प्रकाशित हुआ है और इस पर अभी निष्कर्ष आना बाकी है. शोधकर्ताओं ने सांख्किीय मॉडल के आधार पर यह अनुमान जताया है और इसके अनुसार संभावित चौथी लहर करीब चार माह चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन बातों पर निर्भर करेगी चौथी लहर की गंभीरता</strong><br />आईआईटी कानपुर के गणित और सांख्यिकी विभाग के साबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभ्र शंकर धर और शलभ के नेतृत्व में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि चौथी लहर की गंभीरता कोरोना वायरस के नए संभावित स्वरूप और देश भर में टीकाकरण की स्थिति पर निर्भर करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">अध्ययन के लेखकों के अनुसार,&lsquo;&lsquo; आंकड़े दिखाते हैं कि भारत में संक्रमण की चौथी लहर प्रारंभिक आंकड़े उपलब्धता तिथि के 936 दिन बाद आएगी,जो कि 30 जनवरी 2020 है. उन्होंने लिखा,&lsquo;&lsquo; इसलिए चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होगी और 23 अगस्त 2022 तक चरम पर पहुंचेगी और फिर 24 अक्टूबर 2022 तक समाप्त हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>और क्या कहा शोधकर्ताओं ने?</strong> <br />शोधकर्ताओं ने हालांकि कहा कि इस बात की संभावना हमेशा होती है कि संभावित नए स्वरूप का गहरा असर पूरे आंकलन पर हो. उन्होंने कहा कि ये असर रूवरूप की संक्रामकता तथा अन्य विभिन्न कारकों पर निर्भर करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">लेखकों के अनुसार , &lsquo;&lsquo; इन तथ्य के अलावा संक्रमण, संक्रमण का स्तर और चौथी लहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर टीकाकरण -पहली, दूसरी अथवा बूस्टर खुराक का प्रभाव अहम भूमिका निभा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में आगाह किया था कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप अंतिम स्वरूप नहीं होगा और अगला स्वरूप अधिक संक्रामक हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दिल्ली में आज से कार में सफर के दौरान मास्क पहनना नहीं अनिवार्य, जानें और क्या-क्या पाबंदियां हटाई गई" href="https://ift.tt/7bVzTfM" target="">दिल्ली में आज से कार में सफर के दौरान मास्क पहनना नहीं अनिवार्य, जानें और क्या-क्या पाबंदियां हटाई गई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Russia-Ukraine War: 'भारतीय सेना को भेजिए...हम यहां सुरक्षित नहीं हैं', हाथ जोड़कर रोते हुए छात्रा ने लगाई मदद की गुहार" href="https://ift.tt/plXvYVZ" target="">Russia-Ukraine War: 'भारतीय सेना को भेजिए...हम यहां सुरक्षित नहीं हैं', हाथ जोड़कर रोते हुए छात्रा ने लगाई मदद की गुहार</a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/qkLVDH7