MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Twitter Deal: एलन मस्क ने ट्विटर सौदे के लिए कहां से जुटाया पैसा, यहां हैं डील की फाइनेंसिंग की डिटेल्स

Twitter Deal: एलन मस्क ने ट्विटर सौदे के लिए कहां से जुटाया पैसा, यहां हैं डील की फाइनेंसिंग की डिटेल्स
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Twitter Deal Financing:</strong> दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर बॉस के रूप में पदभार संभाल लिया है. एलन मस्क ने इस डील के पूरा होने तक कई तरह की बातें की और काफी लंबे समय तक ऐसा लगता रहा कि ये सौदा कानूनी पचड़े में फंसेगा. ऐसा लगभग होने की स्थिति आ गई थी लेकिन 28 अक्टूबर की दी गई डेडलाइन को पूरा कर लिया गया और एलन मस्क ने अंततः ट्विटर के मालिक के रूप में खुद को दुनिया के सामने पेश किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उनका पहला काम भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल, कंपनी के नीति प्रमुख विजया गड्डे और अन्य को बर्खास्त करने का रहा. शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पराग अग्रवाल को 38.7 मिलियन डॉलर, सहगल को 25.4 मिलियन डॉलर, गड्डे को 12.5 मिलियन डॉलर और पर्सनेट को 11.2 मिलियन डॉलर मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्विटर सौदे के लिए एलन मस्क ने इस तरह किया खर्च</strong><br />44 अरब डॉलर की इस ट्विटर अधिग्रहण डील को लेकर लंबे समय तक खींचतान चलती रही लेकिन अब जब ये सब सुलझ चुका है तो ट्विटर डील को लेकर एलन मस्क की बड़ी योजनाएं भी सामने आ रही हैं. एलन मस्क ने इस सौदे के लिए ज्यादा से ज्यादा कैश रकम लगाई है और बताया जा रहा है कि वो ट्विटर को खरीदने के लिए कुल 27 अरब डॉलर की रकम लगा रहे हैं. इसके अलावा बाकी इंतजाम लोन, निवेश के जरिए किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने अप्रैल और अगस्त यानी दो बार टेस्ला के शेयर बेचे और कुल 15.5 अरब डॉलर की रकम इस ट्विटर सौदे के लिए लगाई. कुल मिलाकर एलन मस्क ने 27 अरब डॉलर कैश में ट्विटर डील में लगाए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्ज का विवरण</strong><br />ट्विटर डील के लिए 13 अरब डॉलर की रकम बैंकों से कर्ज के रूप में ली गई है. मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका, बार्कलेज, सोसायटी जनरल, बीएनपी पारिबा, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशल ग्रुप के नाम ट्विटर डील के लिए कर्ज देने वाले बैंकों के नाम हैं. मॉर्गन स्टेनली ने खुद ही इस डील में 3.5 अरब डॉलर लगाए हैं. खास बात ये है कि इन लोन के लिए ट्विटर ने गारंटी दी है और इनकी लायबिलिटी एलन मस्क पर नहीं बल्कि ट्विटर पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कतर के सॉवरेन फंड का है निवेश</strong><br />कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने भी ट्विटर डील के लिए अपना योगदान किया है और इस निवेश के बदले उसे ट्विटर के शेयर मिलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑरेकल के को-फाउंडर ने जताई निवेश पर सहमति</strong><br />ऑरेकल के को-फाउंडर लैरी इलिसन ने ट्विटर सौदे के लिए 1 अरब डॉलर के निवेश के लिए सहमति जताई है. इसके अलावा कई और निवेश कंपनियों और फंड्स ने भी ट्विटर डील के लिए अपना योगदान दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क ने क्या कहा</strong><br />मस्क ने गुरुवार को विज्ञापनदाताओं से कहा कि वह आखिरकार ट्विटर का अधिग्रहण क्यों कर रहे हैं, उन्हें बताया कि वह मंच को दुनिया का सबसे सम्मानित विज्ञापन मंच बनाना चाहते हैं, जहां उपयोगकर्ता सभी उम्र से लेकर परिपक्व तक फिल्में देख सकते हैं या वीडियो गेम खेल सकते हैं. विज्ञापनदाताओं को लिखे एक पत्र में, उन्होंने कहा कि ट्विटर एक फ्री-फॉर-ऑल हेलस्केप नहीं बन सकता, जहां बिना किसी परिणाम के कुछ भी कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मेरा ट्विटर हासिल करने का कारण यह है कि 'सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर होना महत्वपूर्ण है, जहां हिंसा का सहारा लिए बिना स्वस्थ तरीके से विश्वासों की एक विस्तृत श्रृंखला पर बहस की जा सकती है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/p9JxBDY MPC Meeting: महंगाई का फूटा बम, आरबीआई का फूला दम ! एमपीसी बैठक में क्या होगा खास-जानें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AiHfjtI

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)