
<p style="text-align: justify;"><strong>The Kashmir Files 2:</strong> विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. करीब 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस से 340 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार की कहानी बयां करने वाली इस फिल्म ने सभी को झकझोर कर रख दिया था और तभी से यह सवाल भी उठ रहा था कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का वीडियो किया था शेयर</strong><br />एक यूजर ने हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचारों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा रही है लेकिन खुद को हिंदुओं का ठेकेदार होने का दावा करने वाली सरकार सो गई है और उन्हें लगातार हत्याओं, अत्याचारों से जरा भी फर्क नहीं पड़ रहा है. चीजें बहुत खराब हैं. कश्मीरी पंडित 90 के दशक के संकट से गुजर रहे हैं. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए श्रेयांश त्रिपाठी ने विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए पूछा- क्या विवेक अग्निहोत्री इस पर कश्मीर फाइल कर पाएंगे?</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्याएं हो रही हैं लेकिन खुद को हिंदुओं का ठेकेदार बताने वाली सरकार सो गई है।<br /><br />लगातार हत्याओं, अत्याचार से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालात बहुत खराब हैं। कश्मीरी पंडित 90 के दशक वाले संकट से गुजर रहे हैं<a href="
https://twitter.com/hashtag/KashmiriPandits?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KashmiriPandits</a> <a href="
https://t.co/4jsVQKtJG7">
pic.twitter.com/4jsVQKtJG7</a></p> — Dr. Ashutosh Verma Patel (@DrVermaAshutosh) <a href="
https://twitter.com/DrVermaAshutosh/status/1581852751566635008?ref_src=twsrc%5Etfw">October 17, 2022</a> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>कब रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स 2'?</strong><br />श्रेयांश त्रिपाठी ने सवाल के बाद विवेक अग्निहोत्री द्वारा ट्वीट पर जवाब दिया गया है. विवेक अग्निहोत्री के इस जवाब ने करोड़ों यूजर्स को खुश कर दिया है. दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में द कश्मीर फाइल्स पार्ट 2 की रिलीज को लेकर लिखा- हां, काम चल रहा है. 2023 के मध्य तक इंतजार करें.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">जी हाँ काम चालू है। २०२३ के मध्य तक इंतज़ार करें।</p> — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) <a href="
https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1581958101833392130?ref_src=twsrc%5Etfw">October 17, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिर पर्दे पर झकझोर देगा कश्मीरी पंडितों का दर्द</strong><br />विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट ने साफ कर दिया है कि 2023 के मिड तक कश्मीर फाइल्स का दूसरा पार्ट आ जाएगा. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की परेशानी और उनके दिल की बात देश तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. गौरतलब है कि आज भी कश्मीर में पंडितों की हत्या और बदसलूकी की खबरें लगातार सुर्खियों में छाई रहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="
https://ift.tt/Ct3VUqP G Box Office Collection: मंडे टेस्ट में नहीं पास हो पाई 'डॉक्टर जी', कमाई में हुई 60 प्रतिशत की गिरावट</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7Zj0KTD
comment 0 Comments
more_vert