MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

T20I Batters Rankings: अगस्त में टॉप-30 से बाहर थे कोहली, अब फिर से टॉप-10 में हुई वापसी

T20I Batters Rankings: अगस्त में टॉप-30 से बाहर थे कोहली, अब फिर से टॉप-10 में हुई वापसी
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli T20I Ranking:</strong> विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स ( T20I Rankings) में एक बार फिर टॉप-10 में पहुंच गए हैं. ICC की ताजा रैंकिंग में उन्हें 9वां स्थान मिला है. विराट ने छह स्थानों की छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जारी रैंकिंग में विराट 15वें पायदान पर थे. यहां खास बात यह है कि पिछले दो महीनों में विराट ने अपनी रैंकिंग में 26 स्थानों का सुधार किया है. अगस्त 2022 में एशिया कप से पहले वह T20I रैंकिंग में 35वें क्रम पर मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप 2022 से पहले तक विराट लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म थे. उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल पा रहे थे. यही कारण था कि किसी समय टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार रहने वाला यह बल्लेबाज अगस्त 2022 में 35वें क्रम पर फिसल गया था. एशिया कप 2022 में एक के बाद एक छोटी पारियां और आखिरी में अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक से विराट ने फॉर्म में वापसी की.</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप के बाद से विराट लगातार रन बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उन्होंने अर्धशतक जड़े. इन बैक टू बैक दमदार पारियों ने विराट को टॉप-15 में शामिल कराया. अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रन की लाजवाब पारी खेल खुद को फिर से टॉप-10 में जगह दिला दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>T20I में सबसे ज्यादा रन<br /></strong>विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 110 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51.97 की बल्लेबाजी औसत से 3794 रन जड़े हैं. इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 138.41 रहा है. T20I में विराट एक शतक और 34 अर्धशतक जड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 WC 2022 Mismangament: ICC के रवैए से नाराज है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में उठानी पड़ रही हैं भारी परेशानी" href="https://ift.tt/kAbfsYx" target="_self">T20 WC 2022 Mismangament: ICC के रवैए से नाराज है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में उठानी पड़ रही हैं भारी परेशानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Uefa Champion League: अब तक 6 टीमों ने बनाई राउंड ऑफ 16 में जगह, ये बड़ी टीमें हुई बाहर" href="https://ift.tt/UngAHId" target="_self">Uefa Champion League: अब तक 6 टीमों ने बनाई राउंड ऑफ 16 में जगह, ये बड़ी टीमें हुई बाहर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/iW8pHOX

Related Post