<p style="text-align: justify;"><strong>National Cinema Day:</strong> मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखने के आप भी हैं शौकीन तो आपके लिए भारत में बेहद किफायती कीमत पर फिल्म देखने का सुनहरा मौका है. 16 सितंबर को, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर मात्र 75 रुपये में फिल्में देख पाएगे. इस दिन पूरे देश में टिकट की कीमत 75 रुपये रखी गई है. खास बात ये है कि इस दिन स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की फिल्म 'जहां चार यार' (Jahaan Chaar Yaar) रिलीज हो रही है और एक दिन के लिए इस फिल्म का टिकट मात्र 75 रुपये का होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>75 रुपये में सिनेमाघर में देख सकेंगे जहां चार यार:</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और देशभर के सिनेमा मालिकों ने 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर फिल्मों के टिकट की कीमत 75 रुपये कर दी है. उस दिन हर फिल्म को 75 रुपये में देखा जा सकता है. 16 सितंबर को एमएआई द्वारा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की घोषणा को लेकर 'जहां चार यार' के निर्माता विनोद बच्चन ने खुशी जाहिर की है. </p> <p style="text-align: justify;">विनोद बच्चन कहा, "मुझे लगता है कि ये पूरे देश के सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. उपभोक्ताओं को 75 रुपये में टिकट देकर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने का एमएआई का फैसला दर्शकों को सिनेमाघरों में एक दिन का आनंद लेने के लिए एक साथ ला सकता है. मुझे खुशी है कि 16 सितंबर को रिलीज हो रही हमारी फिल्म 'जहां चार यार' को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर दर्शकों द्वारा पसंद किया जा सकता है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 सितंबर को रिलीज होगी ये फिल्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें, 'जहां चार यार' (Jahaan Chaar Yaar) एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है. चारों हाउवाइव्स हैं और उनका जीवन सिर्फ पति और परिवार के बीच गुजर रहा है. चारों अपनी लाइफ में कुछ एडवेंचर करना चाहती हैं. इस फिल्म को कमल पांडे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि फिल्म में स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Khesari Lal Yadav को हुआ एक तरफा प्यार, काजल को देख एक्टर के दिल में बजा प्यार का गिटार" href="
https://ift.tt/qaEG7el" target="">Khesari Lal Yadav को हुआ एक तरफा प्यार, काजल को देख एक्टर के दिल में बजा प्यार का गिटार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ankush Raja के सामने आकांक्षा दुबे का डांस पड़ा फीका, वायरल वीडियो में एक्टर ने दिखाया टशन" href="
https://ift.tt/2H8mjWg" target="">Ankush Raja के सामने आकांक्षा दुबे का डांस पड़ा फीका, वायरल वीडियो में एक्टर ने दिखाया टशन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PT9h6H4
comment 0 Comments
more_vert