<p style="text-align: justify;"><strong>Srihari Nataraj India Commonwealth Games 2022:</strong> भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने शुक्रवार को <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/Uzm3BKo" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने सेमीफाइनल में 54.55 सेकंड के समय से सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह अपनी हीट में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएत्जे ने दोनों सेमीफाइनल में सबसे तेज 53.67 सेकेंड का समय निकाला.</p> <p style="text-align: justify;">बैंगलोर के 21 वर्ष के नटराज ने इससे पहले अपनी हीट में 54.68 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी. वह अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल पांचवें सबसे तेज तैराक रहे थे. अब उनकी नजरें राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बनने पर है. इससे पहले प्रशांत कर्माकर ने दिल्ली में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा तैराकी स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य जीता था.</p> <p style="text-align: justify;">टोक्यो ओलंपिक में नटराज क्लासीफिकेशन ए हीट में भाग लेने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने 54.31 सेकंड का समय निकाला था और वह पुरूषों की सौ मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 27वें स्थान पर रहे थे. कुशाग्र रावत पुरूषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपनी हीट में आखिरी स्थान पर रहे. उन्होंने तीसरी हीट में एक मिनट 54.56 सेकंड का समय निकाला.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले साजन प्रकाश पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाय में अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहे. उन्होंने 25.01 सेकंड का समय निकाला. शीर्ष 16 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. कुशाग्र पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 3:57.45 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में आखिरी स्थान पर रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/WnB5pHe 2022: देश को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/UyOZsuG Sargar CWG 2022: संकेत ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई हस्तियों ने दी बधाई</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert