
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022:</strong> टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले जसप्रीत बुमराह का चोटिल हो जाना भारतीय टीम के लिए सबसे बुरी खबर थी. अभी उनकी जगह टीम में किसी को रिप्लेस भी नहीं किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी उनकी जगह टीम में शामिल होंगे. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था, लेकिन वीज़ा की में कुछ दिक्कत के कारण उनकी रवानगी फिलहाल टल गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बतौर नेट गेंदबाज़ जा रहे थे ऑस्ट्रेलिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्टो के अनुसार, 22 वर्षीय उमरान मलिक को विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया न जाने के चलते वह अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर टीम के लिए मोहाली में खेलते हुए दिखाई देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">तेज़ गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू-कश्मीर टीम से जुड़ने की छूट मिली थी. वह अब मेघालय के खिलाफ एलीट ग्रुप सी मैच के लिए मोहाली में टीम के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि , अभी यह पत्ता नहीं है कि उमरान मलिक कब ऑस्ट्रेलिया के लिए कब उड़ान भरेंगे और यह ये भी साफ नहीं है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह जम्मू कश्मीर के लिए कितने मैच खेल पाएंगे. यह स्पष्ट है कि वो मेघालय के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए मौजूद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे कुलदीप?</strong></p> <p style="text-align: justify;">साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दूसरे नेट गेंदबाज कुलदीप सेन की ऑस्ट्रेलिया रवानगी भी फिलहाल टल गई है. हालांकि, उनके लेकर अभी साफ नहीं है कि वह मंगलवार को राजकोट में राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलेंगे या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;">शुरुआत में उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन को पर्थ में भारतीय टीम को ट्रेनिंग कराने के लिए छह अक्टूबर को टीम के साथ उड़ान भरनी थी. लेकिन सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुन लिया गए. वहीं, उमरान मलिक वीजा मुद्दों के चलते ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो पाए. अब उम्मीद की जा रही है कि उमरान मलिक और कुलदीप सेन के बाकी रिजर्व खिलाड़ियों के साथ 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="AUS vs ENG 2022: गाली देकर बुरी तरह फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा" href="
https://ift.tt/tTWxAyf" target="_blank" rel="noopener">AUS vs ENG 2022: गाली देकर बुरी तरह फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ सकते हैं सौरव गांगुली, बन्नी के खिलाफ जीत का दावा किया" href="
https://ift.tt/Mz4XyHP" target="_blank" rel="noopener">बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ सकते हैं सौरव गांगुली, बन्नी के खिलाफ जीत का दावा किया</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert