केरल के पलक्कड़ जिले से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- ‘उत्साह और उम्मीद’ के साथ पूरी होगी यात्रा
<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat Jodo Yatra In Kerala : </strong>राहुल गांधी के अगुवाई में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को केरल के पलक्कड़ जिले के शोरनूर से फिर से शुरू हो गई है. इस अभियान को जनता का काफी समर्थन भी मिल रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अंदर एक अलग उत्साह भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि आज इस यात्रा का 19वां दिन है. आज सुबह के सत्र में 12.3 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और फिर पट्टाम्बि में ठहराव होगा.<br /><br />कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया कि यात्रा के तहत ‘‘उत्साह एवं उम्मीद’’ के साथ पलक्कड़ में प्रवेश किया गया. पार्टी ने कहा, ‘‘... और हम आपके साथ यह यात्रा शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’’</p> <div style="text-align: justify;"><br /><strong>कई बड़े नेता रहे मौजूद</strong><br />कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन भी इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल चले . वह सुबह के सत्र में इस यात्रा का हिस्सा बने थे. राहुल गांधी से मिलने के लिए यात्रा के मार्ग में सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग खड़े रहे. युवतियों के एक समूह ने कांग्रेस नेता को फ्रेम की हुई उनकी एक तस्वीर भी भेंट किया. कांग्रेस पार्टी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें युवतियां राहुल गांधी का चित्र थामे दिख रही हैं. <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">कैसे रुक जाएं कदम,<br />देश बड़ी मुश्किल में है।<br />भारत जोड़ने की ललक,<br />हर जन के दिल में है।।<a href="https://twitter.com/hashtag/BharatJodoYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BharatJodoYatra</a> जारी है... <a href="https://t.co/HHziq3UJO2">pic.twitter.com/HHziq3UJO2</a></p> — Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/1574218856012259328?ref_src=twsrc%5Etfw">September 26, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><br /><strong>लोगों का मिल रहा है अपार समर्थन </strong><br />कांग्रेस ने कहा कि , ‘‘पदयात्रा की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. राहुल गांधी जी और सभी पदयात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में युवा अपने घरों से बाहर आ रहे हैं. उनका उज्ज्वल भविष्य अब हमारी जिम्मेदारी है. अपना लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.’’ पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी पट्टाम्बि जाते समय रास्ते में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. पार्टी द्वारा बताया गया है कि सोमवार को यह यात्रा शाम पांच बजे फिर से शुरू होगी और कोप्पम में समाप्त होगी.</div> <div style="text-align: justify;"><br /><strong>150 दिनों तक चलेगी यात्रा</strong><br />कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.</div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/iBYFoUG
comment 0 Comments
more_vert