
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022:</strong> टी20 विश्व कप करीब आ गया है. अब टी20 विश्व कप शुरू होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है. ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला जाने वाला इस बार का टी20 वर्ल्ड कप काफी रोमांच से भरा होने वाला है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी, दूसरी टीमें खिताब जीतने की जद्दो-जहद करती हुई दिखाई देंगी. इस बार इन दो टीमों को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो दो टीमें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 रैंकिंग की नंबर वन टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम इस वक़्त टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर है और टीम इंडिया को इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. भारतीय टीम ने इस साल कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो किसी भी टीम से सबसे ज़्यादा हैं. इन 32 मैचों में से टीम इंडिया ने 23 में जीत हासिल की और 8 में हार झेली. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. जीत प्रतिशत के लिहाज़ से इस साल टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने 74 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले बार की रनर-अप बन सकती है चैंपियन</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फानल में हार झेलनी पड़ी थी. भले ही न्यूज़ीलैंड टीम आईसीसी रैंकिंग में नबर पांच पर हो, लेकिन केन विलियमसन वाली इस टीम में कई टी20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं जो पल भर में मैच अपनी तरफ पलट सकते हैं. इस साल न्यूज़ीलैंड ने कुल 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है. इस हिसाब से उनका जीत प्रतिशत 90 का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाकी टीमों के क्या है हाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन दो टीमों के बाद डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिय दिखाई देती है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस साल अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 9 मै जीते हैं और 4 हारे हैं. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 67 फीसदी है. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर छह पर मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;">आईसीसी रैंकिंग में नबर चार पर मौजूद पाकिस्तान टीम ने इस साल अब तक 15 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 मैच जीते हैं और 8 गवाए हैं. उनका जीत प्रतिशत 44.66 है. इंग्लिश टीम इंग्लैंड इस वक़्त आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद है. इंग्लैंड ने इस साल अब तक कुल 18 टी20 मैचों में से 8 जीते हैं. जबिक, 10 मुकाबलों में हार का सामना किया है. इस साल उन्होंने 44 प्रतिशत मैच जीते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम आईसीसी रैंकिग में नंबर तीन पर काबिज़ है. उन्होंने इस साल कुल 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत हासिल की और 5 में हार झेली है. हाल ही में इंडिया से खेली गई टी20 सीरीज़ में अफ्रीका ने 2-1 से हार का सामना किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mohammad Amir: मोहम्मद आमिर पर मुख्य चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- उन्होंने मेरे कार्यकाल में खुद को कभी चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया" href="
https://ift.tt/BRgklbI" target="_blank" rel="noopener">Mohammad Amir: मोहम्मद आमिर पर मुख्य चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- उन्होंने मेरे कार्यकाल में खुद को कभी चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?" href="
https://ift.tt/NRzopAd" target="_blank" rel="noopener">Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tg49dsm
comment 0 Comments
more_vert