
<p style="text-align: justify;"><strong>Total Net Worth Of Shahid Kapoor:</strong> मशहूर कलाकार पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) के बेटे शाहिद कपूर आज के वक्त में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के दिग्गज अभिनेता हैं. शाहिद कपूर को अपने करियर में फिल्म विवाह (Vivah) से पहचान मिली थी. इसके बाद बची खुची कसर को इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की जब वी मेट (Jab We Met) ने पूरा कर दिया. इन फिल्मों के बाद शाहिद कपूर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया.</p> <p style="text-align: justify;">शाहिद कपूर ने बॉलीवुड (Bollywood) में अपने दम पर पहचान बनाई है. शाहिद की गिनती काफी अमीर सितारों (Rich Stars) में की जाती है. शाहिद कपूर मुख्य रूप से अपने फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर की टोटल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये के आस पास बताई जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आलीशान घर</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहिद कपूर के पास मुम्बई में खुद का डुप्लेक्स हाउस है, जिसमें वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों के साथ रहते हैं. उनके वर्ली के इस घर की कीमत 56.6 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके साथ उनके पास मुम्बई के जुहू में भी एक अपार्टमेंट है. शाहिद के जुहू वाले अपार्टमेंट की कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जाती है. शाहिद के घर में स्वीमिंग पूल से लेकर उनकी पसंद की हर चीज को शामिल किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाइक्स और कार के हैं शौकीन</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहिद कपूर लग्जरी कारों और बाइक्स के बहुत शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में पोर्शे कैनी जीटीएस, जगुआर, मर्सिडीज बेंज ए400 और मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास जैसी शानदार कारें मौजूद हैं. इसके साथ शाहिद के बाइक कलेक्शन में 20 से 23 लाख रुपये की हार्ले डेविडसन फैट बॉय और करीब 11 लाख रुपये की यामाहा एमटी01 भी है.</p> <p style="text-align: justify;">आजकल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे है. इसके साथ वो इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी बहुत एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम पर शाहिद के 35.9 मिलियन फॉलोवर्स है. वो आए दिन अपने फोटोज शेयर करते रहते है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Alfaaz Attacked: ICU में भर्ती हैं सिंगर अल्फाज़, हनी सिंह बोले- उनकी हालत अब भी गंभीर, दुआ करें" href="
https://ift.tt/R3kAcrS" target="_blank" rel="noopener">Alfaaz Attacked: ICU में भर्ती हैं सिंगर अल्फाज़, हनी सिंह बोले- उनकी हालत अब भी गंभीर, दुआ करें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Haryanvi Song: अजय हुड्डा की 'सॉलिड बॉडी' पर Anjali Raghav ने हारा दिल, फिर वायरल हुआ एक्ट्रेस का मशहूर गाना" href="
https://ift.tt/1AVRxpT" target="_blank" rel="noopener">Haryanvi Song: अजय हुड्डा की 'सॉलिड बॉडी' पर Anjali Raghav ने हारा दिल, फिर वायरल हुआ एक्ट्रेस का मशहूर गाना</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6oL4MVv
comment 0 Comments
more_vert