
<p><strong>Salman Khan:</strong> बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राहत देने से इनकार कर दिया है. इस याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो चुकी हैं. लेकिन कोर्ट ने फिर भी फैसला सुरक्षित रख लिया है. जज ने पनवेल में सलमान के फार्म हाउस के बगल में रहने वाले केतन कक्कड़ के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में अंतरिम राहत देने से इनकार किया है.</p> <p>बता दें कि एक्टर सलमान खान ने मामले में बॉम्बे सेशल कोर्ट द्वारा पारित आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सेशन कोर्ट से भी सलमान खान को कोई राहत नहीं मिली थी.</p> <p><strong>क्या है मामला?<br /></strong>बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कुछ महीने पहले मुंबई के मलाड निवासी केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. केतन के पास पनवेल में सलमान के फार्म हाउस के बगल में एक पहाड़ी जमीन है. सलमान का आरोप है कि केतन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्हें बदनाम किया था और उनके खिलाफ कई ऐसी पोस्ट डाली थी जो भड़काऊ और अपमानजनक थी.. शो का हिस्सा रहे दो अन्य लोगों को भी इसी मामले में पक्षकार बनाया गया था. इसके अलावा गूगल, यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को भी पार्टी बनाया गया था.</p> <p><strong>कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित</strong><br />बता दें कि केतन ने सलमान खान पर अपने फार्महाउस में गैरकानून काम करने के झूठे आरोप लगाए थे. इस मामले में केस चल रहा है. सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर अब बॉम्बे हाईकोर्ट से भी सलमान को राहत नहीं मिली है. फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/uvarshi-rautela-new-pic-viral-wearing-vermilion-fans-asked-is-this-for-rishabh-pant-2235378"><strong>अफेयर की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं उवर्शी रौतेला, फैंस ने पूछा- ये Rishabh Pant के लिए है क्या?</strong></a></p> <p><strong><a title="Amitabh Bachchan के 80वें जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़े फैंस, देर रात बिग बी ने भी दिया सभी को बड़ा सरप्राइज" href="
https://ift.tt/q3Y6nrK" target="null">Amitabh Bachchan के 80वें जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़े फैंस, देर रात बिग बी ने भी दिया सभी को बड़ा सरप्राइज</a></strong></p> <p> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Z0VY5JH
comment 0 Comments
more_vert