
<p style="text-align: justify;"><strong>Retail Sales in September:</strong> कोरोना महामारी (Corona Pandemic) पर कंट्रोल पाने के बाद अलग-अलग सेक्टर्स के बिजनेस (Business) में एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी आरएआई (RAI) ने अपने बिजनेस सर्वेक्षण के 32वें संस्करण में यह पाया कि कोरोना काल शुरू होने के बाद से पहली बार भारत में रिटेल बिजनेस (Retail Business in India) ने तेजी पकड़ी है.</p> <p style="text-align: justify;">देश में रिटेल बिजनेस में 2019 (प्री-कोविड काल) की तुलना में सितंबर के महीने में 21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लोगों ने सितंबर के महीने से ही फेस्टिव सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. लोगों ने सितंबर के महीने में जमकर कपड़ों और गिफ्ट आइटम्स की खरीदारी की है. इसके साथ ही देशभर में ग्रोसरी की खरीद में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही खेल के सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic Items) और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (Quick Service Restaurants) की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन आइटम्स की खरीद में दर्ज की गई बढ़त</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि साल 2019 की तुलना में साल 2022 में सितंबर के महीने में ग्रोसरी और फूड आइटम्स की सेल में करीब 56% की बढ़त दर्ज की गई है. इस अवधि में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल, टेलीविजन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी आदि की ब्रिकी में करीब 30% की उछाल दर्ज की गई है. वहीं कपड़े और फैशन के सामान की खरीदी में 25% की बढ़त दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिवाली में और अच्छे कारोबार की उम्मीद</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ कुमार राजागोपालन ने बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण रिटेल बिजनेस पर बहुत बुरा असर पड़ा है, लेकिन इस साल लोग बिना किसी चिंता के आराम से शॉपिंग कर पा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही लोग पिछले प्री-कोविड सालों की तरह ही अपने दोस्त और रिश्तेदारों से इस साल मुलाकात कर पाएंगे. ऐसे में इस साल <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/PVEIMce" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> में शानदार बिजनेस होने की उम्मीद है. लोग इस साल जमकर शॉपिंग के साथ यात्रा भी कर रहे हैं. ऐसे में खुद के लिए शॉपिंग करने के साथ ही अपने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए भी गिफ्ट्स की शॉपिंग कर रहे हैं जिसका असर आने वाले दिनों में आंकड़ों में साफ दिखेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/fqVSDIL Kisan Scheme: पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! इस दिन ट्रांसफर किए जाएंगे 12वीं किस्त का पैसे, इस तरह चेक करें स्टेटस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7acul4y
comment 0 Comments
more_vert