ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली का बड़ा बयान कहा- भारत को मिलना चाहिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी जगह
<div id=":sj" class="Ar Au Ao"> <div id=":sf" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":v9" aria-controls=":v9"> <p style="text-align: justify;"><strong>Britain Support India in UNSC:</strong>आज के वक्त में भारत (India) जिस तरह से दुनिया भर में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, उसे कोई भी देश अनजान नहीं है. इसी बात को ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली (James Cleverly) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में चल रही वार्षिक बैठक के दौरान कहा. उन्होंने अपनी बात में कहा कि, भारत का वैश्विक मंच पर बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. गौरतलब है कि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वार्षिक बैठक 17 से 28 सितंबर, 2022 तक चलने वाली है. जिसमे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का नेतृत्व कर रहे है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेम्स क्लेवरली ने भारत </strong><strong>की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया</strong></p> <p style="text-align: justify;">संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करते हुए जेम्स क्लेवरली ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे दीर्घकालिक संस्थानों को अतीत की तरह अपने भविष्य को भी प्रभावशाली बनाने के लिए अपने में बदलाव करते रहना चाहिए. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने भारत-लंदन को भी लेकर कहा की लंदन उसे अपने आकार, आर्थिक प्रभाव के साथ वैश्विक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखना चाहता है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र के इतर बुधवार को क्लेवरली ने पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लंबे समय से चल रहे और महत्वपूर्ण संस्थानों की तरह संयुक्त राष्ट्र को भी यह सुनिश्चित करने के लिए अपने में बदलाव करने की आवश्यकता है कि उसका भविष्य भी हाल में उसके अतीत की तरह ही प्रभावशाली हो. भारत कई तरीकों से वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है’’.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन से देश है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन के साथ-साथ चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से पहला सदस्य था. उन्होंने भारत को भी सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता देने का समर्थन किया. लेकिन चीन हमेशा से भारत के सुरक्षा परिषद में स्थायी जगह का विरोध करता रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">क्लेवरली ने अपनी बातों में ये भी कहा, ‘‘ उन्हें लगता है कि यह उचित है कि सुरक्षा परिषद उस दुनिया को दर्शाए जो आज है न कि उस दुनिया को, जब संयुक्त राष्ट्र बना था. गौरतलब है कि, हिंद-प्रशांत ब्रिटेन के हाल की राजनीतिक, सुरक्षा और विकास योजना के केंद्र में भी रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="दिल्ली की मस्जिद पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकात" href="https://ift.tt/gGhnE56" target="_blank" rel="noopener">दिल्ली की मस्जिद पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ind vs Aus T20I: हैदराबाद में T20 मैच की टिकटों को लेकर हो रही मारामारी, खेलमंत्री ने कालाबाजारी करने वालों को दी ये चेतावनी" href="https://ift.tt/oUsugrD" target="_blank" rel="noopener">Ind vs Aus T20I: हैदराबाद में T20 मैच की टिकटों को लेकर हो रही मारामारी, खेलमंत्री ने कालाबाजारी करने वालों को दी ये चेतावनी</a></strong></p> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cb02CmP
comment 0 Comments
more_vert