
<p style="text-align: justify;"><strong>The Viral Video Of Rakul Preet Singh:</strong> 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)', 'देव (Dev)' और 'डॉक्टर जी (Doctor G)' जैसी फिल्मों में अपने हुस्न से दर्शकों को घायल करने वाली राकुल प्रीत सिंह अभी कुछ दिन पहले एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ शादी को लेकर बहुत सुर्खियां बटोर चुकी हैं. रकुल प्रीत सिंह की शादी की चर्चा खत्म हुई भी नहीं थी कि एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने एक पुराने वीडियो के वायरल होने की वजह से खबरों में आ गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई<br /></strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल रकुल प्रीत सिंह का ये वायरल वीडियो साल 2011 के मिस इंडिया कंपटीशन का है, जिसमें पैनालिस्ट में शामिल एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) उनसे ये सवाल पूछते हैं कि 'अगर आपको ये बात पता चले कि आपका बेटा गे है तो आप क्या करोगी?' इस सवाल के जवाब के बाद रकुल प्रीत सिंह एक खामोशी के बाद जवाब देती हैं कि 'बेटे के गे होने की बात मुझे शॉक कर देगी, हो सकता है कि मैं उसे इस बात के लिए थप्पड़ भी मार दूं, लेकिन जब मैं बाद में इस बारे में सोचूंगी, वो उसकी सेक्सुअलिटी और पसंद की बात है. अगर मेरा बेटा इसी में खुश है तो मैं इस मामले में स्ट्रेट रहना ही पसंद करूंगी.' वायरल वीडियो में रकुल प्रीत सिंह के साथ अभिनेता सोनू (Sonu Sood) सूद को भी देखा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe id="reddit-embed" style="border: none;" src="
https://ift.tt/TnLR2xe" width="640" height="417" scrolling="no" sandbox="allow-scripts allow-same-origin allow-popups"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स ने किए जोरदार कमेंट<br /></strong>फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है, इन मशहूर एक्ट्रेस के अंदर होमोफोबिया और नस्लवाद की बहुत मात्रा होती है.' इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'एक्ट्रेस ने सच के साथ जवाब दिया हालांकी बहुत से जजों को उनका जवाब पसंद नहीं आएगा.'</p> <p><strong><a title="तो क्या प्रेग्नेंसी की वजह से दिवाली नहीं मना रही हैं Alia Bhatt? फोटो शेयर कर ख़ुद बताई सच्चाई" href="
https://ift.tt/uF7h4K8" target="_blank" rel="noopener">तो क्या प्रेग्नेंसी की वजह से <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/ihluYVK" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> नहीं मना रही हैं Alia Bhatt? फोटो शेयर कर ख़ुद बताई सच्चाई</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mVIT8NM
comment 0 Comments
more_vert