
<p style="text-align: justify;"><strong>Naveen Kumar Exclusive Interview:</strong> प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेल रही दबंग दिल्ली के युवा कप्तान नवीन कुमार का जोश काफी बढ़ा हुआ है. पिछले सीजन जब दिल्ली पहली बार चैंपियन बनी थी तब टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे. हालांकि, इस सीजन टीम से सारे दिग्गज जा चुके हैं और टीम एकदम से युवा हो गई है. नवीन पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और उनके अंडर टीम ने विजयी शुरुआत की है.</p> <p style="text-align: justify;">नवीन ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की है और बताया है कि कैसे दिग्गजों के जाने के बावजूद उनकी टीम टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "दिग्गज खिलाड़ी थे तो उन्हें सबकुछ पता था और उनके पास अनुभव था. इस बार दिग्गज नहीं हैं तो भी टीम में खास अंतर नहीं आया है. संदीप ढुल और अमित हूडा जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी हमारी टीम में आए हैं और उनसे मदद मिलेगी. ऐसा नहीं है कि दिग्गजों को जाने के बाद टीम कमजोर हुई है क्योंकि हमारे पास अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी हैं. कोच साहब अभी भी हमारे साथ हैं और वो जो बताते हैं हम उसी का पालन करते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली की टीम में इस बार कृष्ण कुमार ढुल के रूप में एक युवा डिफेंडर खेल रहा है जिसने पहले मैच में ही चार टैकल प्वाइंट्स लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. नवीन के मुताबिक इस सीजन वह दिल्ली की ओर से सरप्राइज पैकेज साबित होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "कृष्ण काफी अच्छा डिफेंडर है और वह हमारे लिए सरप्राइज पैकेज साबित होगा. संदीप और अमित के साथ रहने का उसे फायदा मिलेगा और वह इस सीजन धमाल मचा सकता है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ieBm7Xj कप्तान बनने से नहीं बदलेगा तेवर, विरोधी टीमों को दबंग दिल्ली स्टार नवीन कुमार की चेतावनी</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/XoSxZ3E Kabaddi League 2022: दूसरे दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?</a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ejRNHt0
comment 0 Comments
more_vert