
<p style="text-align: justify;"><strong>Telugu Titans vs Puneri Paltan Dream 11: </strong>प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 27वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस और पुनेरी पलटन की भिड़ंत होने वाली है. पलटन ने अपने पिछले मुकाबले में यू मुंबा को हराते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की थी. टाइटंस की बात करें तो उन्हें अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. पिछले मुकाबले में तो उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी थी और इस दौरान कुछ बड़े फैसले भी देखने को मिले थे. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम.</p> <p style="text-align: justify;">टाइटंस के कोच मनजीत छिल्लर ने पिछले मैच में सभी सीनियर खिलाड़ियों को मैच के बीच से ही बाहर कर दिया था. मैच के बाद उन्होंने साफ कर दिया था कि यदि प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो बड़े खिलाड़ियों को भी बाहर होना पड़ेगा. युवाओं को मौका देकर मंजीत ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. यदि इस मैच में मौका मिला तो सीनियर खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेंगे. मोनू गोयत और सिद्धार्थ देसाई पर खास तौर से निगाहें होंगी. दोनों ही खिलाड़ी अपनी रेडिंग के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस सीजन दोनों ही अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पलटन के लिए पिछले मैच में फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श का प्रदर्शन शानदार रहा था. दोनों ने ही डिफेंस में तगड़ा खेल दिखाया था. नबीबख्श यदि रेडिंग में भी लय पकड़ लेते हैं तो पलटन का काम और आसान हो जाएगा. रेडिंग में असलम इनामदार लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. असलम के साथी रेडर मोहित गोयत पिछले कुछ मैचों से लगातार निराश कर रहे हैं. मोहित को लय में वापस आना होगा क्योंकि उनका फॉर्म से बाहर रहना पलटन को मुसीबत में डाल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन:</strong> फजल अत्राचली, सुरजीत सिंह, संकेत सावंत, मोहम्मद नबीबख्श (उप-कप्तान), मोनू गोयत, असलम इनामदार (कप्तान) और सिद्धार्थ देसाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7EDQtYM class="s1">PKL 9: </span><span class="s2">दिल्ली</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">लगातार</span> <span class="s2">पांचवी</span> <span class="s2">जीत</span> <span class="s2">हासिल</span> <span class="s2">करके</span> <span class="s2">प्वाइंट्स</span> <span class="s2">टेबल</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">बढ़ाई</span> <span class="s2">हलचल</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">रेडिंग</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">डिफेंस</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">कौन</span> <span class="s2">आगे</span></a></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/9GofFcA class="s1">PKL 9: </span><span class="s2">हरियाणा</span> <span class="s2">स्टीलर्स</span> <span class="s2">को</span> <span class="s2">हराकर</span> <span class="s2">दिल्ली</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">हासिल</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">लगातार</span> <span class="s2">पांचवीं</span> <span class="s2">जीत</span><span class="s1">, </span><span class="s2">नवीन</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">आखिरी</span> <span class="s2">रेड</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">जिताया</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GS4WtsZ
comment 0 Comments
more_vert