
<p class="p1"><span class="s1"><strong>Bangladesh vs Pakistan: </strong></span>पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 21 रनों से जीत हासिल की है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी की और मैन ऑफ द मैच बने. रिजवान ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 167/5 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.</p> <p class="p1">रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े थे. शान मसूद ने भी 31 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके लेकिन रिजवान ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा. रिजवान ने 50 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यह पिछले चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में रिजवान का तीसरा अर्धशतक है. </p> <p class="p1">स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 37 रनों के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लिटन दास ने 35 रन बनाए और अफिफ होसैन (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की थी. आखिर में यासिर अली ने 21 गेंदों में नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली और मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा. हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों से अधिक सहयोग नहीं मिलने के कारण वह बांग्लादेश को मैच जिता नहीं सके. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. मोहम्मद नवाज को भी दो विकेट मिले.</p> <p class="p1"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1"><a href="
https://ift.tt/Sv6eckn class="s1">PAK vs BAN 2022: </span><span class="s2">मोहम्मद</span> <span class="s2">रिजवान</span> <span class="s2">का</span> <span class="s2">आलोचकों</span> <span class="s2">को</span> <span class="s2">जवाब</span><span class="s1">, </span><span class="s2">कहा</span><span class="s1">- </span><span class="s2">हम</span> <span class="s2">किसी</span> <span class="s2">को</span> <span class="s2">रिप्लाई</span> <span class="s2">देने</span> <span class="s2">कि</span> <span class="s2">लिए</span> <span class="s2">क्रिकेट</span> <span class="s2">नहीं</span> <span class="s2">खेल</span> <span class="s2">रहे</span> <span class="s2">हैं</span></a></p> <p class="p1"><a href="
https://ift.tt/GNPgV3Z class="s1">Ramiz Raja On Babar Azam: </span><span class="s2">बाबर</span> <span class="s2">आजम</span> <span class="s2">बोले</span><span class="s1">- </span><span class="s2">हार</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">बाद</span> <span class="s2">होती</span> <span class="s2">है</span> <span class="s2">काफी</span> <span class="s2">आलोचना</span><span class="s1">, PCB </span><span class="s2">चैयरमैन</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">दिया</span> <span class="s2">ये</span> <span class="s2">जवाब</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert