
<p style="text-align: justify;"><strong>M&M Vehicle Sale in September:</strong> व्हीकल मैन्यूफैक्चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की थोक बिक्री सितंबर, 2022 में दोगुने से अधिक होकर 64,486 यूनिट्स पर पहुंच गई. त्योहारी सीजन में बिक्री चढ़ने की और ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है जिससे एमएंडएम की मासिक बिक्री अक्टूबर में भी अच्छी रहने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SUV की मजबूत मांग से कंपनी को मिला जबरदस्त फायदा</strong><br />कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एसयूवी की मजबूत मांग से कंपनी को अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हुई है. एमएंडएम ने सितंबर, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डीलरों को कुल 28,112 यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की सप्लाई की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सितंबर में दोगुनी से भी ज्यादा हुई बिक्री</strong><br />कंपनी ने सितंबर 2022 में एसयूवी खंड में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की. इस दौरान इसकी बिक्री दोगुने से भी अधिक उछाल के साथ 34,262 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले की समान अवधि में इसने 12,863 एसयूवी की बिक्री की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहना है एमएंडएम के मैनेजमेंट का</strong><br />महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ''इस साल का सितंबर माह कुल बिक्री के साथ-साथ एसयूवी की बिक्री के मामले में भी कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड महीना साबित हुआ है.'' उन्होंने कहा कि एसयूवी की समग्र लोकप्रियता के साथ-साथ कंपनी के नवीनतम उत्पादों की मजबूत मांग के कारण पिछले महीने एमएंडएम ने रिकॉर्ड बिक्री की.उन्होंने कहा कि इस अवधि में कंपनी के अग्रणी उत्पादों- स्कॉर्पियो-एन, एक्सयूवी700, थार, बोलेरो नियो और स्कॉर्पियो क्लासिक को बाजार में तगड़ी प्रतिक्रिया मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/wq2zYWx Mart India IPO: कल से खुलेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और अन्य जरूरी बातें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/drmaH8T Oil: खाने के तेलों पर जारी रहेगी राहत, सरकार के इस फैसले से मार्च 2023 तक फायदे में रहेंगे आप-जानें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8EoPusp
comment 0 Comments
more_vert