
<p style="text-align: justify;"><strong>Syed Mushtaq Ali Trophy 2022:</strong> भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वह 11 अक्टूबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में नजर आने वाले हैं. इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए उन्हें दिल्ली की स्क्वाड में शामिल किया गया है. संभव है कि इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को बरकरार रखने के लिए इशांत की यह आखिरी कोशिश हो.</p> <p style="text-align: justify;">इशांत लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह आखिरी बार पिछले साल कानपुर में हुए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में नजर आए थे. इशांत की खराब फॉर्म के चलते उन्हें टेस्ट स्क्वाड से बाहर किया गया था. BCCI की तरफ से उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैच खेलकर लय में आने की सलाह दी गई थी. हालांकि वह इस सीजन में कुछ ही रणजी मैचों में नजर आए थे. वह IPL 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली की स्क्वाड में कई IPL खिलाड़ी शामिल</strong><br />मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. इस टीम की कमान कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी नितीश राणा के हाथों में दी गई है. इस स्क्वाड में कई IPL खिलाड़ियों को जगह मिली है. मुंबई इंडियंस के ऋतिक शौकिन, राजस्थान रॉयल्स के नवदीप सैनी, आरसीबी के अनुज रावत, सीएसक के सिमरजीत सिंह, एलएसजी के आयुष बदौनी और मयंक यादव व दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव इस स्क्वाड का हिस्सा हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसी है दिल्ली की स्क्वाड:</strong> नितीश राणा (कप्तान), हिम्मत सिंह (उप कप्तान), हितेन दलाल, यश धुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), ऋतिक शौकिन, आयुष बदौनी, ललित यादव, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, शिवांक वशिष्ठ, देव लाकरा, प्रदीप सांगवान, प्रांशु विजयारन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत" href="
https://ift.tt/eW5DiU9" target="null">Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA ODI Series: शेड्यूल और स्क्वाड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की A टू Z जानकारी" href="
https://ift.tt/yqzw2kf" target="null">IND vs SA ODI Series: शेड्यूल और स्क्वाड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की A टू Z जानकारी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert