
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2023, Cricket Australia:</strong> दिसंबर महीने में आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन हो सकता है. इस ऑक्शन में कई बड़े प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों की नजर होंगी. खासकर, पिछले कुछ वक्त में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों की खास निगाहें होंगी. दरअसल, आईपीएल (IPL) की कई टीमों का मालिकाना हक CPL, ILT20 और साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA20) में है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईपीएल की कई टीमें CPL, ILT20 और साउथ अफ्रीका T20 लीग टीम मैनेजमेंट के संपर्क में है, ताकि ऑक्शन में बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जा सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए बोर्ड से NOC जरूरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, आईपीएल ऑक्शन से पहले यह सवाल उठ रहा है कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के लिए किस तरह का कॉन्ट्रेक्ट होगा. खासकर, ऑस्ट्रेलियन टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों के साथ फ्रेंचाइजी किस तरह का कॉन्ट्रेक्ट करना चाहेगी. क्या वह 1 साल 18 महीने या फिर 2 साल के लिए अपने साथ जोड़ना चाहेगी. बहरहाल, ये तो वक्त ही बताएगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए क्रिकेट बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा. इसके बाद ही वह आईपीएल में खेल सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>KKR ने यूएई लीग में खरीदी टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की कैरेबियन प्रीमियर लीग और यूएई लीग में भी टीमें हैं. इसके अलावा इस टीम ने यूएस लीग में भी अपनी टीम खरीदी है. हालांकि, इस लीग की शुरूआत अभी नहीं हुई है. वहीं, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी टीम खरीदी है. बहरहाल, आईपीएल समेत बाकी लीगों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट चाहिए होगा. साथ ही यह भी जरूरी होगा कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच को मिस नहीं करें. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने के मामले में किस तरह की पॉलिसी अपनाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3IUY9hb vs NED T20 Live: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी, नीदरलैंड को 56 रन से हराया</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/tO6ibqM vs PAK 2022: पूर्व पाक दिग्गज ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल, बताया कहां हुई चूक</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZK1OxFP
comment 0 Comments
more_vert