
<p style="text-align: justify;"><strong>Infosys Share Buyback:</strong> अगर आपके पास दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयर है तो आपको लिए खुशखबरी है. इंफोसिस के बोर्ड की बैठक गुरूवार 13 अक्टूबर, 2022 को होने वाली है जिसमें कंपनी शेयर बायबैक ( Share Buyback) पर विचार करने वाली है. बोर्ड बैठक में ये तय किया जाएगा कि कंपनी किस भाव पर और कुल कितने रकम के बराबर शेयर बायबैक करेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2021 में भी किया था बायबैक</strong><br />इससे पहले इंफोसिस ने सितंबर 2021 में भी शेयर बायबैक किया था. तब कंपनी ने ओपेन मार्केट से 9200 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए थे. बहरहाल बोर्ड बैठक में ये भी फैसले लिया जाएगा कि कंपनी शेयर बायबैक ओपेन मार्केट से करेगी या फिर टेंडर ऑफर रूट के जरिए ये किया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>13 अक्टूबर को तिमाही नतीजे भी </strong><br />13 अक्टूबर, 2022 को इंफोसिस के बोर्ड की बैठक है जिसमें शेयर बायबैक पर चर्चा के साथ कंपनी 2022-23 वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजें भी घोषित करेगी. साथ ही शेयरधारकों के अंतरिम डिविडेंड देने पर भी फैसला लिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>9 महीने में 27 फीसदी गिरा शेयर </strong><br />बीते एक साल में इंफोसिस के शेयर के चाल पर नजर डालें तो इसने निवेशकों को निराश किया है. 17 जनवरी, 2022 को इंफोसिस का शेयर 1938 रुपये पर ट्रेड कर था. इन लेवल से शेयर में करीब 27 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. अमेरिका और यूरोप में मंदी के आसार के चलते आईटी सेक्टर के शेयरों की भारी पिटाई हुई है जिसके असर से इंफोसिस का स्टॉक भी नहीं बचा है. </p> <p><strong>ये भी देखें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/uIilsMk Accounts Details: किन भारतीयों का कितना पैसा स्विस अकाउंट में है जमा, स्विस बैंक ने नाम-पते सहित शेयर की जानकारी</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/5IhGonq Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zmgdn9j
comment 0 Comments
more_vert