
<p style="text-align: justify;"><strong>INDW vs SLW:</strong> महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच सिलटह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी महिला श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई.</p> <p style="text-align: justify;">टीम की कप्तान चमीरा अटापट्टू (6) ने तीसरे ही ओवर रनआउट होकर अपना विकेट गवा दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में हर्षिता (1) को रेणुका सिंह ने अपना शिकार बनाया. ओवर की अगली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी (2) रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद रेणुका सिंह ओवर की अगली गेंद पर ने हसिनी परेरा (0) को चलता किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका नहीं हासिल कर पाई लय</strong></p> <p style="text-align: justify;">महज़ 9 रन पर चार विकेट खो देने के बाद भी श्रीलंका टीम खुद को संभाल नहीं पाई और छठे ही ओवर में अपना पांचवां विकेट खो दिया. रेणुका सिंह ने कविशा दिलहारी (1) को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर निलाक्षी डिसिल्वा (6) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने बोल्ड कर वापस भेज दिया.</p> <p style="text-align: justify;">पारी के 9वें ओवर में श्रीलंका टीम ने 25 रन पर अपना सातवां विकेट मल्शा शेहानी (0) के रूप में खोया. उन्हें स्नेहा राणा ने अपना शिकार बनाया. वहीं, ओशादी रनासिंघे (13) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने पाकी के 12वें ओवर में बोल्ड किया. इसके बाद कुछ ओवर टीम के विकेट रुके, लेकिन 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्नेहा राणा ने संगधिका कुमारी (6) को बोल्ड कर उनकी पारी समाप्त की. इस तरह से महिला श्रीलंका टीम 9 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय गेंदबाज़ों ने किया कमाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल गेंदबाज़ी की. मुख्य गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने 3 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा राजेश्वरी गायवाजड ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं स्नेहा राणा ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट झटके.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PKL 9: नवीन कुमार बनाम सिद्धार्थ देसाई मुकाबले समेत आज होंगे कुल तीन मैच, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव" href="
https://ift.tt/Gzt9bqe" target="_blank" rel="noopener">PKL 9: नवीन कुमार बनाम सिद्धार्थ देसाई मुकाबले समेत आज होंगे कुल तीन मैच, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लद्दाख में Virat Kohli की नन्ही फैन, जमकर लगाती है चौके-छक्के, Video देखिए" href="
https://ift.tt/VqGU75g" target="_blank" rel="noopener">लद्दाख में Virat Kohli की नन्ही फैन, जमकर लगाती है चौके-छक्के, Video देखिए</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7acul4y
comment 0 Comments
more_vert