Indian Railways: धार्मिक यात्रा करने पर रेलवे देगा रहने खाने की सुविधा फ्री! यहां जानिए पैकेज की पूरी डिटेल!
<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Package:</strong> भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की खास बात यह है कि इसमें आपको रहने और खाने की सुविधा रेलवे की तरफ से मिल रही है. इसके लिए आपको अलग से पैसा खर्च नहीं करना होगा. IRCTC ने खुद ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में बताया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने ट्वीट कर बताया</strong></p> <p style="text-align: justify;"><br />IRCTC ने ऑफिशियल ट्वीट में इस पैकेज के बारे में बताया जिसमे लिखा है कि आईआरसीटीसी वाराणसी प्रयागराज अयोध्या टूर पैकेज लेकर आया है और यह धार्मिक पैकेज है. जिसमें आप कई खास धार्मिक स्थल घूम सकते हैं. <samp class="EmbedCode-container"><code class="EmbedCode-code"></code></samp></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Find divinity & spirituality with IRCTC's Varanasi Prayagraj Ayodhya tour package starting from ₹13,650/- onwards. Book now on <a href="https://ift.tt/2yMTNkc> <a href="https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1577902963749572608?ref_src=twsrc%5Etfw">October 6, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1577902963749572608?t=bU3HCrpROZydeJjSOec1-A&s=19</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें पैकेज की डिटेल्स-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><br />इस पैकेज का नाम है - वाराणसी प्रयागराज अयोध्या टूर<br />डेस्टिनेशन - वाराणसी - प्रयागराज - अयोध्या<br />क्लास - कंफर्ट<br />ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन<br />फ्रीक्वेंसी - प्रत्येक बुधवार<br />मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर<br />पैकेज की अवधि- 5 रात/6 दिन</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्री में मिलने वाली हैं ये सुविधाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;"><br />रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा फ्री मिलेगी. इसके अलावा आपके रहने के लिए ड्यूलेक्स होटल में व्यवस्था होगी. जिसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. यह आपके पैकेज में ही शामिल होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>कितना होगा किराया?</strong><br />अगर आप 2 से 3 लोगों का ग्रुप बनाकर इस पैकेज में यात्रा करते हैं तो ट्विन शेयरिंग पर 18,400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, ट्रिपल शेयरिंग में यह खर्च 15,100 रुपये प्रति लगेगा. इसके अलावा चाइल्ड विद बर्थ पैकेज की कीमत 11,900 और चाइल्ड विदाआउट बर्थ 10,750 रुपये में होगा. </p> <p style="text-align: justify;">अगर आप 4 से 5 लोगों के ग्रुप के साथ इस पैकेज में यात्रा करते हैं तो ट्विन शेयरिंग पर 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल शेयरिंग में 13,650 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा. इसके अलावा चाइल्ड विद बर्थ पैकेज आपको 10,450 रुपए और चाइल्ड विदाआउट बर्थ 9,300 रुपये में पड़ेगा. इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3BCkOp0 पर विजिट कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nuclear Attack: परमाणु जंग हुई तो सबसे सुरक्षित होंगी ये 6 जगह! भारत के सबसे पास कौन-सी जगह है सुरक्षित? यहां जानें!" href="https://ift.tt/TX0cQsI" target="null">Nuclear Attack: परमाणु जंग हुई तो सबसे सुरक्षित होंगी ये 6 जगह! भारत के सबसे पास कौन-सी जगह है सुरक्षित? यहां जानें!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Earthworms: क्या बारिश में पानी के साथ गिरते हैं केंचुए? यहां जानिए बरसात में इनके दिखने की वजह!" href="https://ift.tt/6LXjA7o" target="null"><strong>Earthworms: क्या बारिश में पानी के साथ गिरते हैं केंचुए? यहां जानिए बरसात में इनके दिखने की वजह!</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert