
<p style="text-align: justify;"><strong>Sanju Samson India vs South Africa:</strong> भारत के लिए संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा. संजू ने इस मुकाबले में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के बाद डेल स्टेन ने सैमसन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सैमसन में युवराज सिंह की तरह ही छक्के जड़ने की क्षमता है. स्टेन ने उनके फॉर्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कगीसो रबाडा के ओवर का जिक्र करते हुए कहा कि जब रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में नो बॉल डाली तब मैं सोच रहा था कि ऐसा न हो. क्यों कि आपको पता नहीं कि संजू जैसा बल्लेबाज जो फॉर्म में है वह कैसे शॉट मारेगा. मैंने उसे आईपीएल में खेलते हुए देखा है. उसमें गेंदबाजों को परास्त करने की क्षमता है. वह बाउंड्रीज मारने में सक्षम है. मुकाबले के आखिरी दो ओवरों में खेल देखने में ज्यादा मजा आया.</p> <p style="text-align: justify;">स्टेन ने युवराज का जिक्र करते हुए कहा, ''उसमें युवराज सिंह वाली क्षमता है. शम्सी अपना आखिरी ओवर कर रहे थे. संजू को अंदाजा था कि उनके लिए दिन खराब रहा है. जब रबाडा ने नो बॉल डाली तभी मैं नवर्स था. क्यों कि संजू जैसे बल्लेबाज में युवराज वाली क्षमता है. वह छक्के जड़ने में माहिर है.'' </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि मुकाबले के आखिरी ओवर में संजू ने कमाल की बैटिंग की. सैमसन ने इस ओवर में कुल 20 रन बटोरे. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद तीन गेंदों में चौके लगाए. इस तरह उन्होंने मुकाबले में 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रन बनाए. संजू की इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/wQR9vl3 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, धोनी की तरह दमदार पारी से सलेक्टर्स को दिया जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/MnkjsE6 vs SA: Shreyas Iyer ने हाफ सेंचुरी लगाकर हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert