
<p style="text-align: justify;"><strong>India vs South Africa 3rd T20:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. पहले दो टी20 जीत चुकी टीम इंडिया आज क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे टी20 का टॉस साढ़े छह बजे होगा, वहीं मैच सात बजे से शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहबाज को मिल सकता है डेब्यू का मौका</strong></p> <p style="text-align: justify;">तीसरे टी20 में ओपनर केएल राहुल और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया जाएगा. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शाहबाज़ अहमद को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">ऋषभ पंत या सूर्यकुमार यादव में से कोई एक रोहित शर्मा के साथ तीसरे टी20 में पारी की शुरुआत कर सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर की भी लंबे वक्त बाद टी20 टीम में वापसी होगी. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को मौका मिलने की संभावना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिच और मौसम का मिजाज:</strong> </p> <p style="text-align: justify;">इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत के सबसे छोटे मैदानों में से एक है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं. यहां पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है. ऐसे में आज के मैदान में रनों की बरसात हो सकती है. दूसरी पारी में यहां हल्की ओस गिरने की संभावना है. ऐसे में रन चेज़ करने वाली टीम फायदे में रह सकती है. मैच के वक्त इंदौर में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना न के बराबर है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-</strong> क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रोटिरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y7YSdE9
comment 0 Comments
more_vert