
<p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone 9 Launch:</strong> Asus ने हाल ही में अपने गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG phone 6 और Asus ROG phone 6 pro को मार्केट में पेश किया है और अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी Asus Zenfone 9 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, Asus Zenfone 9 का एक टीजर भी रिलीज़ हो गया है. इस टीजर से फोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल हुई है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स से भी कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. यहां हम आपको Asus Zenfone 9 के अनुमानित फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone 9 के Features</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Asus Zenfone 9 फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर दिया जा सकता है.</li> <li>Asus Zenfone 9 फोन में 5.9 इंच का स्क्रीन साइज़ मिल सकता है. फोन में एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा मोबाइल में 120 HZ का रिफ्रेश रेट हो सकता है.</li> <li>लीक हुए टीजर और फोटो में ये दिखाई दे रहा है कि Asus Zenfone 9 फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. इसमें Sony IMX766 का 50 MP कैमरा लगा हो सकता है.</li> <li>Asus Zenfone 9 फोन में 4300 mAh की बैटरी मिल सकती है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि फोन के फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.</li> <li>आसुस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus Zenfone 9 को तीन वेरिएंट्स में पेश कर सकती है. यह 8 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल हो सकते है.</li> <li>Asus Zenfone 9 फोन वॉटरप्रुफ हो सकता है.</li> <li>Asus Zenfone 9 फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 mm जैक और डुअल स्पिकर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते2 हैं.</li> <li>Asus Zenfone 9 फोन Android 12 पर आधारित हो सकता है.</li> <li>Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन रेड, ब्लैक और ब्लू कलर में आ सकता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone 9 के Price</strong></p> <p style="text-align: justify;">Asus Zenfone 9 की कीमत के बारे में स्पष्ट जानकारी हासिल नहीं हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से ये जानकारी मिली है कि Asus Zenfone 9 फोन के विभिन्न मॉडल्स की कीमत 64,488 से 72,553 रुपये के बीच होगी. Asus Zenfone 9 पिछले स्मार्टफोन Asus Zenfone 8 का नेक्स्ट वर्जन होगा. आसुस ने Asus Zenfone 9 फोन के फीचर्स और लॉन्च डेट पर अभी स्पष्ट खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी लांच डेट और फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी देगी.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Twitter CoTweets Feature: कोट्वीट्स क्या है, यह कैसे काम करेगा, यहां जानें सभी डिटेल्स" href="
abplive.com/technology/twitter-cotweets-feature-coming-soon-check-out-cotweets-benefits-how-to-do-it-2163800" target="">Twitter CoTweets Feature: कोट्वीट्स क्या है, यह कैसे काम करेगा, यहां जानें सभी डिटेल्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ytg8zoi
comment 0 Comments
more_vert