
<p style="text-align: justify;"><strong>Team India Reaches Melbourne:</strong> भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर महमुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों ही टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होगा. वहीं इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जोरदार तैयारी कर रही हैं. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंच गई है. वहीं टीम शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर देगी.</p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई ने मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंड से शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा और टीम के अन्य प्लेयर्स नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई के इस वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या आदि सभी खिलाड़ी दिखें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बारिश बिगाड़ सकती है मैच का खेल<br /></strong>मेलबर्न में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. दरअसल, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में 80 फीसदी बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में भारत और पाक मैच में बारिश खलल पैदा कर सकता है. हालांकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ड्रेनेज व्यवस्था ठीक होगी और अगर बारिश कम हुई तो मैच पूरा खेला जाएगा. मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले के लिए पूरे टिकट्स भी बिक चुकी है. रविवार को इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में करीब 1 लाख दर्शक पहुंच सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/BCCI/status/1583010070127779840?s=20&t=jH7r6rxeLTZ6pnQd-DS6TQ[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बारिश</strong> <strong>से</strong> <strong>धुला</strong> <strong>मुकाबला</strong> <strong>तो</strong> <strong>क्या</strong> <strong>होगा</strong><strong>?<br /></strong>वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यदि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के कारण खलल पड़ती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमें आपस में प्वाइंट शेयर करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या</strong> <strong>हो</strong> <strong>सकती</strong> <strong>है</strong> <strong>दोनों</strong> <strong>टीमों</strong> <strong>की</strong> <strong>प्लेइंग</strong> <strong>इलेवन</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत</strong><strong>:</strong> रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान</strong><strong>:</strong> बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/WCPvGHl World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, भारत के खिलाफ खेल चुका है तूफानी पारी</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/RLxa5Im Tour Of Bangladesh 2022: इस साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert