
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli India vs Pakistan T20 World Cup 2022:</strong> भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने मैच विनिंग इनिंग खेली. कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बनाए. इस मुकाबले का आखिरी ओवर बेहद रोमाचंक रहा. इसमें टीम इंडिया ने कुल 16 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से यह ओवर मोहम्मद नवाज ने किया.</p> <p style="text-align: justify;">भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19वें ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. इस ओवर तक कोहली 74 रन और पांड्या 40 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद पाकिस्तान ने आखिरी ओवर मोहम्मद नवाज को दिया. </p> <p style="text-align: justify;">भारत की पारी के 20वें ओवर के दौरान पांड्या के पास स्ट्राइक थे. वे इस ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे. इसके बाद दिनेश कार्तिक बैटिंग करने पहुंचे. कार्तिक ने ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लिया और स्ट्राइक कोहली को दी. कोहली ने तीसरी गेंद पर दो रन लिए और स्ट्राइक अपने पास रखी. </p> <p style="text-align: justify;">मोहम्मद नवाज के ओवर की चौथी गेंद नो बॉल हो गई और इस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद नवाज ने अगली बॉल वाइड फेंक दी. कोहली ने चौथी गेंद पर बाई के 3 रन लेकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया. लेकिन अगले ही पल पासा पलटता हुआ नजर आया. ओवर की पांचवीं गेंद पर कार्तिक स्टम्प्स आउट हो गए. इसके बाद आखिरी बॉल फिर से वाइड रही, फिर अश्विन ने एक रन लेकर जीत दिला दी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का आखिरी ओवर :</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">पहली गेंद - हार्दिक पांड्या कैच आउट</li> <li style="text-align: justify;">दूसरी गेंद - कार्तिक ने एक रन लिया</li> <li style="text-align: justify;">तीसरी गेंद - कोहली ने दो रन लिए</li> <li style="text-align: justify;">चौथी गेंद - नो बॉल पर कोहली ने छक्का जड़ा</li> <li style="text-align: justify;">चौथी गेंद - वाइड बॉल</li> <li style="text-align: justify;">चौथी गेंद - कोहली ने बाई के 3 रन लिए</li> <li style="text-align: justify;">पांचवीं गेंद - कार्तिक स्टम्प्स आउट हुए</li> <li style="text-align: justify;">छठी गेंद - वाइड बॉल</li> <li style="text-align: justify;">छठी गेंद - अश्विन ने 1 रन लेकर भारत को जीत दिलाई</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Y50juer vs PAK: टीम इंडिया ने देश को दिया </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/RKA52ox" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a href="
https://ift.tt/hGmW3L0"> का तोहफा, मेलबर्न में पाक को चटाई धूल; अंतिम गेंद पर जीता भारत</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Jixvf25
comment 0 Comments
more_vert