
<p><strong>Ramiz Raja on Indian Players:</strong> पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने एक बार फिर एशिया कप में भारत के खिलाफ मिली जीत को लेकर अपनी टीम की पीठ थपथपाई है. उन्होंने पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को भी खूब सराहा है. रमीज़ राजा ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी स्किल्स में पाक प्लेयर्स से काफी आगे हैं लेकिन पाकिस्तान टीम ने बहुत अच्छी फाइट की और मैच में जीत दर्ज की.</p> <p>'समां टीवी' के साथ बातचीत करते हुए रमीज़ राजा ने कहा, 'पहली बात तो यह कि बड़े अरसे बाद भारत के खिलाफ मैच में जीत मिली. इस टीम की तारीफ करनी चाहिए. स्किल की बात थी तो भारतीय खिलाड़ी स्किल्स लेवल में हमसे बहुत आगे हैं. मगर एक मेंटल ब्लॉक था, जिसे क्लियर करना था. और वो इस टीम ने कर दिखाया. एक युवा कप्तान ने यादगार जीत दिलाई.'</p> <p>रमीज राजा ने कहा, 'अगर आप कप्तान को मजबूत करते हैं तो कप्तान टीम को आगे लेकर जाता है. मैं क्रिकेट खेला हूं. मैंने कप्तानी की है. अगर ड्रेसिंग रूम में आपकी सल्तनत नहीं है और पीछे से आपको कोई खींचता है तो आप कभी भी अपने साथी खिलाड़ियों का भरोसा नहीं जीत पाएंगे. मैंने बाबर को अथॉरिटी दी है. वह बेहतर समझता है. वह आत्मविश्वासी भी है और बेहद परिपक्व भी.'</p> <p><strong>23 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मैच</strong><br />टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच एक साल के भीतर यह चौथा मुकाबला होगा. पिछले तीन मुकाबलों में पाकिस्तान के हिस्से दो और भारत के हिस्से एक जीत आई है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी. पाकिस्तान ने वह मैच 10 विकेट से जीता था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a title="Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें" href="
https://ift.tt/Pfx7syE" target="null">Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें</a></strong></p> <p><strong><a title="Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम" href="
https://ift.tt/aw7ZEJA" target="null">Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert