Tamil Nadu: अन्नाद्रमुक के नेतृत्व मामला में पलानीस्वामी की याचिकाओं पर सुनवाई 25 अगस्त तक टली
<p style="text-align: justify;"><strong>Madras High Court: </strong>मद्रास हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने मंगलवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के संयुक्त समन्वयक के. पलानीस्वामी की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए टाल दी. इन याचिकाओं में 11 जुलाई 2022 को हुई पार्टी की आम परिषद की बैठक को अमान्य करार देने और 23 जून 2022 की यथास्थिति बनाए रखने के एकल न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आम परिषद पार्टी में सर्वोच्च इकाई</strong><br />बता दें कि आम परिषद पार्टी में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. अन्नाद्रमुक में एकल नेतृत्व की बढ़ती मांग के बीच आम परिषद ने 11 जुलाई को हुई अपनी बैठक में ई. पलानीस्वामी को पार्टी के अंतरिम महासचिव के रूप में चुना था, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ओ पनीरसेल्वम को अन्नाद्रमुक से 'निष्कासित' कर दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="टी राजा सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित किया, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी" href="https://ift.tt/oH8xi7t" target="">टी राजा सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित किया, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इससे पार्टी में गतिरोध पैदा हो गया है</strong><br />मंगलवार को जब जस्टिस जी जयचंद्रन के 17 जुलाई के आदेश को चुनौती देने वाली यचिकाएं हाई कोर्ट के सामने आईं तो पलानीस्वामी की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विजय नारायण ने जस्टिस एम दुरईस्वामी और जस्टिस सुंदर मोहन की पीठ से एकल न्यायाधीश के फैसले के क्रियान्वयन पर यह कहते हुए रोक लगाने की अपील की कि इससे पार्टी में गतिरोध पैदा हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पनीरसेल्वम के वकील 25 अगस्त को ही उपलब्ध</strong><br />फैसले पर किसी भी तरह की रोक का विरोध करते हुए पनीरसेल्वम के वकील पी एच अरविंद पांडियन ने दलील दी कि अंतरिम आदेश पर केंद्रित चर्चा करने के बजाय बृहस्पतिवार को इन याचिकाओं पर बहस की अनुमति दी जा सकती है. पांडियन ने यह भी कहा कि पनीरसेल्वम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील गुरु कृष्ण कुमार 25 अगस्त को ही उपलब्ध हो पाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पलानीस्वामी कोषाध्यक्ष पद पर बहाल</strong><br />इस पर पलानीस्वामी के वकील ने हाई कोर्ट से कहा कि वह मुख्य मामले में बहस करने के लिए भी तैयार हैं, जिसके बाद पीठ ने मामले की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी. एकल न्यायाधीश के 17 अगस्त के आदेश के तहत पलानीस्वामी से अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव का पद छिन गया था, जबकि पलानीस्वामी पार्टी के कोषाध्यक्ष और समन्वयक पद पर बहाल हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sena vs Sena Case: शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामला 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा" href="https://ift.tt/tkE2eyS" target="">Sena vs Sena Case: शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामला 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert