
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022:</strong> टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत होनी है. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच 11 मैच हो चुके हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. इन 11 में से 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले पाकिस्तान के हाथ लगे हैं. एक मैच टाई भी हुआ है. <em><strong>इन मैचों से जुड़े 10 खास आंकड़े क्या हैं, यहां देखें...</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. सबसे ज्यादा रन:</strong> भारत-पाक टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 406 रन बनाए हैं.<br /><strong>2. हाई स्कोर:</strong> भारत-पाक टी20 मैचों में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है. उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में 55 गेंद पर 79 रन की पारी खेली थी.<br /><strong>3. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत:</strong> यह रिकॉर्ड भी मोहम्मद रिजवान के नाम है. रिजावान ने भारत के खिलाफ 96.50 की औसत से रन बनाए हैं.<br /><strong>4. सबसे ज्यादा छक्के:</strong> यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवराज ने भारत-पाक मैचों में 9 छक्के जड़े हैं.<br /><strong>5. सबसे ज्यादा विकेट:</strong> पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल यहां टॉप पर हैं. उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं.<br /><strong>6. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:</strong> मोहम्मद आसिफ ने 14 सितंबर 2007 को हुए भारत-पाक के पहले टी20 मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं. यह अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मैचों का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस है.<br /><strong>7. सबसे अच्छी इकोनॉमी:</strong> भारत-पाक मैचों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 2 मैचों में 7 ओवर किए और महज 29 रन देकर 4 विकेट झटके. यानी उनका इकोनॉमी रेट 4.14 रहा.<br /><strong>8. सबसे ज्यादा मैच:</strong> सबसे ज्यादा भारत-पाक टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 11 में से 10 मैच खेले हैं.<br /><strong>9. सर्वाच्च स्कोर:</strong> 28 दिसंबर 2012 को भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. यह अब तक सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.<br /><strong>10. न्यूनतम स्कोर:</strong> 27 फरवरी 2016 को पाकिस्तान की पूरी टीम भारत के खिलाफ महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई थी. दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में यह अब तक सबसे कम स्कोर बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े" href="
https://ift.tt/8nMKJpS" target="_self">Rohit Sharma: </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/V4tJfX7" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े" href="
https://ift.tt/8nMKJpS" target="_self"> के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी" href="
https://ift.tt/4YlHpB8" target="_self">IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Cv46mYq
comment 0 Comments
more_vert