
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs PAK 2022, Live Streaming Record:</strong> रविवार को भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह मैच आखिरी गेंद तक चला, लेकिन टीम इंडिया ने बाजी मारी. वहीं, इस मैच ने व्यूवरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड पीछे दिए. भारत-पाकिस्तान मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 1.8 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा, यह एक नया रिकार्ड है. जबकि भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स पर ब्रॉडकास्ट किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नया रिकार्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स पर कितने लोगों ने इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देखा, ये आंकड़ा फिलहाल नहीं है. दरअसल, एक सप्ताह बाद टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट बॉडी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा जब आंकड़े जारी किए जाएंगे, तब साफ हो पाएगा कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कितने लोगों ने लाइव ब्रॉडकास्ट देखा, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के आंकड़े कंपनी ने जारी कर दिए हैं. एशिया कप 2022 के दोनों टीमों के मुकाबले के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर 1.4 करोड़ फैंस ने लाइव स्ट्रीमिंग देखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 1.8 करोड़ लोगों ने देखा लाइव स्ट्रीमिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत-पाकिस्तान मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 1.8 करोड़ लोगों ने देखा. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जब मैच की पहली गेंद फेंकी, उस वक्त 36 लाख लोग देख रहे थे. वहीं, जब पाकिस्तान की पारी समाप्त हुई तो यह आंकड़ा 1.1 करोड़ था. जबकि इनिंग ब्रेक के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 1.4 करोड़ हो गया. टीम इंडिया जब रनों का पीछा करने उतरी तब 40 लाख लोग लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे. इसके अलावा जब रवि अश्विन ने आखिरी रन बनाया, उस वक्त 1.8 करोड़ लोग लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/auQLzNM vs PAK 2022: सुंदर पिचाई को ट्रोल करना पाकिस्तानी फैन को पड़ा महंगा, गूगल सीईओ का मजेदार रिप्लाई वायरल</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/m8CzFGZ 'रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है, नहीं यार इसमें टीवी का क्या कसूर? पाकिस्तान की हार पर वीरेन्द्र सहवाग का पोस्ट वायरल</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Jixvf25
comment 0 Comments
more_vert