
<p style="text-align: justify;"><strong>Special Fixed Deposit Scheme:</strong> रिजर्व बैंक देश में बढ़ती मुद्रास्फीति दर को कंट्रोल करने के लिए बड़े कदम उठा रहा हैं. केंद्रीय बैंक ने 30 सितंबर को लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी किया है. फिलहाल आरबीआई रेपो रेट 5.90% तक पहुंच चुका है. बैंक लगातार यह कदम उठा रहा है ताकि देश में महंगाई को कंट्रोल किया जा सके. रेपो रेट में इजाफे के साथ ही बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों और डिपॉजिट रेट्स में भी इजाफा करना शुरू कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में दशहरा (Dussehra 2022) और दिवाली (Diwali 2022) के खास मौके पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Small Finance Bank) अपने निवेशकों के लिए एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Shagun 501 FD Scheme) लॉन्च की है. इस स्कीम के जरिए बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.40% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं नॉर्मल नागरिकों को 7.90% तक ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बैंक ने की इस स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके जानकारी दी है. यूनिटी बैंक ने इस स्पेशल एफडी का नाम है 'शगुन 501' (Shagun 501). इस एफडी स्कीम पूरे 501 दिन की है. इस स्कीम में आप 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं. इस स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.90% और सीनियर सिटीजन को मिलेगा 8.40% का ब्याज दर.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Iss Dussehra Aur Diwali, karo Acche Shagun ki Shurvaat, Unity Bank ke 501 Din FD ke saath.<br /><br />Celebrate this Festive month with Unity Bank’s Limited Period Offer on Fixed Deposits for 501 days and earn upto 7.9% p.a. Senior Citizens earn up to 8.4% p.a.<a href="
https://ift.tt/xA4w5UZ> <a href="
https://t.co/iesN42pCW9">
pic.twitter.com/iesN42pCW9</a></p> — Unity Small Finance Bank (@UnitySFBank) <a href="
https://twitter.com/UnitySFBank/status/1576112002820231171?ref_src=twsrc%5Etfw">October 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI ने लगातार चौथी बार बढ़ाया रेपो रेट</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) लगातार बड़े कदम उठा रहा हैं. केंद्रीय बैंक ने इस साल लगातार चौथी बार अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब रेपो रेट 5.90% तक पहुंच गया है. देश में बढ़ती महंगाई सरकार और आरबीआई (RBI) के लिए चुनौती बन चुका है. 30 सितंबर को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक (Monetary Policy Committee Meeting) में यह फैसला लिया गया है कि लगातार चौथी बार रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">अब रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% कर दिया गया है. आरबीआई के इस फैसले का सीधा असर आम लोगों की कर्ज की ईएमआई और डिपॉजिट खाते की ब्याज दरों पर पड़ेगा. आरबीआई के इस फैसले के बाद से ही कई बैंकों जैसे आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), डीसीबी बैंक (DCB Bank) आदि कई बैंकों ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/HixM1Uq Card: सरकार ने दिवाली से पहले राशन कार्ड होल्डर्स को दी ये बड़ी खुशखबरी! केवल 100 रुपये में मिलेगा ग्रॉसरी का सामान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/y3moUX1 Railway: रेलवे ने </strong></a><strong><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/MWTq73n" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> और छठ के त्योहार के लिए की खास तैयारी! 179 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट</strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9LrnNDP
comment 0 Comments
more_vert