<p style="text-align: justify;"><strong>Jackie Shroff Career :</strong> फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेताओं में गिना जाते हैं. गरीबी के दलदल से निकलर जैकी श्रॉफ ने अपनी अलग पहचान बनाई और नाम कमाया. लेकिन क्या आप जानते हैं जैकी के पिता ने बहुत पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि वो एक दिन एक्टर बनेंगे. इस बार में ख़ुद एक्टर ने एक शो में बताया है. </p> <p style="text-align: justify;">कुछ साल पहले जैकी श्रॉफ, ट्विंकल खन्ना के शो The Icons में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने स्ट्रगल से लेकर अपने बच्चों तक पर बात की थी. एक्ट्रेस से बातचीत के दौरान जैकी ने बताया कि 'मेरे पापा मुंबई में रहते थे वो ज्योतिष (Astrologer) थे. हम एक खोली में रहते थे. एक दिन मैंने पापा से कहा कि मैं आगे पढ़ना नहीं चाहता. क्योंकि मुझे पता था कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है और कॉलेज जाने के लिए पैसे की ज़रूरत है. उस समय वो बहुत सिर दर्द था. क्योंकि पैसे नहीं होंगे तो पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी, तो पापा ने कहा फिक्र मत कर तू एक्टर बनेगा और मैंने कहा ठीक है. पापा ने मुझे कोई थप्पड़ नहीं मारा, कुछ नहीं कहा. मैंने कहा मुझे आगे नहीं पढ़ना उन्होंने कहा ठीक है कोई बात नहीं. हालांकि दो साल तक मैंने कुछ नहीं किया. बस लोगों के साथ मारपीट करता था. दोस्तों के साथ घूमता रहता था, लेकिन 2 साल बाद मुझे ये एहसास हुआ कि मुझे काम करना चाहिए. फिर मैंने काम करना शुरू किया'. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/jGPEyiIsizo" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p>आपको बता दें कि इस इंटरव्यू में जैकी ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साइड रोल से की थी. बाद में जाकर वो लीड एक्टर बने.<br /><br /><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/when-raveena-tandon-threw-ranveer-singh-outside-from-shooting-2055202"><strong>जब Raveena Tondon ने सेट से निकलवा दिया था इस बच्चे को बाहर, आज बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार!</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HmIArRh
comment 0 Comments
more_vert