<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Sale On Echo Show:</strong> ईको स्पीकर बच्चों के लिए सबसे सेफ गैजेट है. मोबाइल या टैबलेट में बच्चे अपने पसंद की वीडियो देखने के साथ-साथ किसी ऐसी वीडियो पर भी क्लिक कर सकते हैं जो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं होते. लेकिन एलेक्सा से चलने वाले ईको स्पीकर में ये टेंशन नहीं रहेगी. पहला तो उसमें वॉइस कमांड से वीडियो प्ले होते हैं जिससे कुछ गलत कंटेंट चलने की टेंशन नहीं. दूसरा, वीडियो देखने के लिए भी उसे सर्च और सेलेक्ट करना पड़ता है जिससे बच्चे अपने काम का वीडियो ही देख सकते हैं.</p> <p style="margin: 0cm; text-align: justify; background: white;"><span style="font-size: 15.0pt; font-family: 'Noto Sans',sans-serif; color: black;"><a href="
https://ift.tt/oIO9v7L style="color: #ec2436;">Amazon All Deals And Offers</span></a></span></p> <p style="margin: 0cm; text-align: justify; background: white;"><span style="font-size: 15.0pt; font-family: 'Noto Sans',sans-serif; color: black;"><br /><img src="
https://ift.tt/hK29MnP" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><strong> 1-All new Echo Show 5 (2nd Gen, 2021 release) - Smart speaker with 5.5" screen, crisp sound and Alexa (Black) </strong></p> <p style="text-align: justify;">वीडियो स्पीकर में ये सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी कीमत है 8,999 रुपये लेकिन ऑफर में 39% के डिस्काउंट के बाद 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या खास है इस स्पीकर में?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>ये स्मार्ट वीडियो स्पीकर हैं जिनसे आप गाने सुन सकते हैं, या फिर वीडियो देख सकते हैं. इनको wifi से सेटअप करना होता है उसके बाद किसी भी रूम में इसे रख सकते हैं. ये एलेक्सा से चलने वाला वीडियो स्पीकर है.</li> <li>5.5 इंच स्क्रीन वाले ईको शो में 2MP का कैमरा लगा है जिससे आप वीडियो कॉल कर सकते हैं . घर से बाहर जाने पर इस डिवाइस के कैमरे को ऑन करके इसे सिक्योरिटी कैमरे की तरह भी यूज कर सकते हैं.</li> <li>प्राइवेसी के लिए इसके कैमरे में कवर दिया है साथ ही बिल्ट इन माइक में ऑफ का फंक्शन है जिससे जब चाहें कैमरा और ऑडियो बंद कर सकते हैं.</li> <li>इससे स्मार्ट लाइट, स्मार्ट प्लग या दूसरे स्मार्ट गैजेट्स चला सकते हैं. इससे घर के किसी भी स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.</li> <li>इस डिवाइस से आप बिल पे कर सकते हैं. इसमें अपने शेड्यूल के मुताबिक रिमाइंडर, अलार्म और या न्यूज सुनने का टाइम सेट कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On All new Echo Show 5 (2nd Gen, 2021 release) - Smart speaker with 5.5" href="
https://amzn.to/3PrnY4c" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On All new Echo Show 5 (2nd Gen, 2021 release) - Smart speaker with 5.5" screen, crisp sound and Alexa (Black)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/mdy8KuH" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-All new Echo Show 8 (2nd Gen, 2021 release)- Smart speaker with 8" HD screen, stereo sound & hands-free entertainment with Alexa (Black)</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये ईको शो का नेक्स्ट मॉडल है जिसकी कीमत है 13,999 रुपये जो डील में 29% के डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में मिल रहा है. इसका स्क्रीन साइज 8 इंच है और इसमें स्टीरियो साउंड है. ये भी स्मार्ट वीडियो स्पीकर है जिसे वॉइस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On All new Echo Show 8 (2nd Gen, 2021 release)- Smart speaker with 8" href="
https://ift.tt/4rD5uYh" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On All new Echo Show 8 (2nd Gen, 2021 release)- Smart speaker with 8" HD screen, stereo sound & hands-free entertainment with Alexa (Black)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/oOp5NAJ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3-All new Echo Show 10- 10.1" HD smart display with motion, premium sound and Alexa (Black) </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>वीडियो स्पीकर में लग्जरी है ये Echo Show. 10 इंच के इस इको शो में फोन, टैबलेट, स्पीकर और टीवी और आईपैड के फीचर्स हैं. इसमें एलेक्सा बिल्ट इन है जिससे ये ईको शो सिर्फ वॉइस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं. दरअसल ये एक बेहद स्मार्ट स्पीकर है जिससे आप टीवी देख सकते हैं. कैमरे की तरह सेट अप कर सकते हैं. फेसटाइम या वीडियो कॉल कर सकते हैं. सिर्फ म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं</li> <li>स्मार्ट वीडियो स्पीकर की कीमत 24,999 रुपये है. साथ ही इसमें No Cost EMI का ऑप्शन भी हैं जिसमें बिना ब्याज दिए हर महीने इंस्टॉलमेंट पर पेमेंट कर सकते हैं. इको शो में कई और वेरियेंट भी मिल जाएंगे जिनका स्क्रीन साइज छोटा है और कीमत भी अलग अलग है. इसमें मोशन स्क्रीन है जो यूजर के फेस के मुताबिक घूमती रहती है और फोन या टैबलेट की तरह इसका स्क्रीन अपनी तरफ रोटेट करने की जरूरत नहीं. इसमें 10W के स्पीकर लगे हैं. साथ ही इसमें 13MP का कैमरा लगा है जिससे आप वीडियो कॉल कर सकते हैं</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Ub0kCWG Deal On All new Echo Show 10- 10.1" HD smart display with motion, premium sound and Alexa (Black)</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PqzcXhx
comment 0 Comments
more_vert